कस्बे में चुंगी नंबर तीन पर सदस्य महा अभियान को लेकर बैठक का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में चुंगी नंबर तीन पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह एवं सदस्यता महा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू का प्रवास शहर मंडल उदयपुरवाटी के शक्ति केंद्र महात्मा ज्योतिबा फुले पर रहा l इस अवसर पर बताया की संगठन की मजबूती उनके सदस्यता से ही होती है l सदस्यता अभियान 2 सितंबर से चल रहा है और 8800002024 कॉल करके लोगों को सदस्यता लेनी चाहिए और इस दौरान विधानसभा संयोजक एडवोकेट लक्ष्मणराम सैनी, मंडल प्रभारी अशोक कुमार, मंडल प्रवासी सुभाष चंद्र सैनी , पूर्व मंडल अध्यक्ष झाबरमल सैनी, पार्षद सीताराम जांगिड़, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सैनी, सांवरमल सैनी, राजेश सैनी, बद्री प्रसाद, हद्वारी लाल , गिरधारी लाल आदि उपस्थित रहे l