पचलंगी मातेश्वरी कुश्ती दंगल में महिला पहलवान जिसमें अंतिम कुश्ती 11000 रु की सोनम ने जीती
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गाव में पहाड़ी स्थित भैरुजी व देवनारायण भगवान के मंदिर में तीसरे दिन बुधवार को मेला लगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि मेले में पापडा, पचलंगी, जहाज,मावता,बाघोली, झड़ाया नगर, जगदीशपुरा ,कैरोठ, काटलीपुरा सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। मेले में आए श्रद्धालुओं ने झूले पर झूमकर आनंद लिया। वही दुकानों पर जमकर खरीदारी की। छावसरी के नेकीरामएंड पार्टी के ऊंट घोड़ी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कलाए दिखाई। ऊंट घोड़ी व कलाकारों का नृत्य एवं कलाए देकर दर्शन मन मोहित हो गए। रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण हुआ। जिसमें एक से एक बढ़कर भजन पेश किए गए। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
मेले में सुबह 11:00 से मातेश्वरी कुश्ती दंगल में कुश्तियां का शुभारंभ किया गया। महिला कुश्ती 500 रु से लेकर 11000 रु तक करवाई गई। जिसमें दिल्ली , हरियाणा ,पंजाब, यूपी, एमपी व राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लिया। महिला पहलवानों की अंतिम कुश्ती 11000 रुपए की हुई। जिसमें हरियाणा की निहाल व सरजीत अखाड़े की सोनम के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले दिखाती हुई निहाल को हराकर सोनम ने खिताब जीता। मेला कमेटी की ओर से महिला पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पचलगी भामाशाह स्वर्गीय छोटेलाल यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव के द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ । जिसमें भामाशाह व पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान रिटायर आईएएस अधिकारी के एल मीणा नयाबास , पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया नौरगपुरा, सभाचंद जाखड़, प्रहलाद भूण ,रामनिवास ताखर, श्री राम लोचिब,मेला कमेटी के संयोजक जगदीश जाखड़ नीमकाथाना, उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच गिरधारी लाल सैनी व पूर्व सरपंच श्री लाल यादव , मिला कमेटी के सहसंयोजक भगवान सहाय यादव रिटायर्ड अध्यापक गोविंदपुरा, संरक्षक श्री श्री 108 सीताराम दास महाराज बजरंग धाम झड़ाया नगर, ओमप्रकाश पटेल पुजारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।