पचलंगी में भैरुजी, देवनारायण महाराज के मेले में उमड़ा जनसैलाब सैलाब, संतों ने धर्म सभा में दिए प्रवचन

Oct 1, 2024 - 20:02
 0
पचलंगी में भैरुजी, देवनारायण महाराज के मेले में उमड़ा जनसैलाब सैलाब,  संतों ने धर्म सभा में दिए प्रवचन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी  में  पहाड़ी के  ऊपर विराजमान भैरुजी व  देवनारायण  भगवान के मंदिर में  तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन मंगलवार को मेला भरा। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि मेले में पापडा, पचलंगी, जहाज ,मावता, बाघोली, झड़ाया नगर, जगदीशपुरा ,कैरोठ, काटलीपुरा सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया। गया। मेले में भैरुजी व नारायण मंदिर में सजावट की गई। दिन में मेला भरा। मेले में आए श्रद्धालुओं ने झूले पर झूमकर आनंद लिया। वही दुकानों पर जमकर खरीदारी की। मेले में दोपहर बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हसनला के संत हनुमान दास मोनी महाराज के सानिध्य में धर्म सभा में कई संतों ने हिस्सा लिया।धर्म सभा में माधव दास महाराज नरसिंहपुरी धाम, डॉक्टर नरोत्तम दास पपुरना, प्रभु शरण तिवाड़ी, सीताराम दास महाराज आदि ने धर्म समाज के बारे में प्रवचन दिए। सायं 4 छावसरी के नेकीरामएंड पार्टी के ऊंट घोड़ी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कलाए दिखाई। ऊंट घोड़ी व कलाकारों का नृत्य एवं कलाए  देकर दर्शन मन मोहित हो गए। 

रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण हुआ। जिसमें एक से एक बढ़कर भजन पेश किए गए। कलाकारों द्वारा रंगीन आतिशीबाजी का नजारा देखने को मिला। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही।
मेले में 111000 की अंतिम कुश्ती होगी मातेश्वरी कुश्ती दंगल में। रात्रि को कलाकारों द्वारा होगा रंगारंग कार्यक्रम। 
मेले में बुधवार को मातेश्वरी कुश्ती दंगल में सुबह  11:15 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मातेश्वरी धार्मिक जनकल्याण विकास सेवा समिति पचलंगी के तत्वाधान में भारत विख्यात महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच मुकाबला होगा। जिसमें देश के सभी श्रेष्ठ अखाडो दिल्ली, हरियाणा ,पंजाब, यूपी व राजस्थान के पहलवान हिस्सा लेंगे। मेला कमेटी के सहयोग से अंतिम कुश्ती एक लाख 1100 रु की होगी। पहलवान दंगल में दावा पेच दिखाएंगे l उसी दिन रात्रि को 10:15 बजे से राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि कुश्ती दंगल के दौरान पचलगी  भामाशाह स्वर्गीय छोटेलाल यादव के पुत्र  वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव के द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी होगा । इस दौरान  मेला कमेटी कै संयोजक जगदीश जाखड़ नीमकाथाना, उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच गिरधारी लाल सैनी व पूर्व सरपंचश्री लाल यादव , मिला कमेटी के  सहसंयोजक भगवान सहाय यादव रिटायर्ड अध्यापक गोविंदपुरा, संरक्षक श्रीश्री 108 सीताराम दास महाराज बजरंग धाम  झड़ाया नगर,  ओमप्रकाश पटेल पुजारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................