भामस ने मनाया समरसता दिवस

Oct 15, 2024 - 18:23
 0
भामस ने मनाया समरसता दिवस

भीलवाड़ा -राजकुमार गोयल

14 अक्टूबर 2024 को स्व.दत्तोपंथ ठेगड़ी की पुण्य तिथि को भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा ने समरसता दिवस के रूप में अम्बेडकर कोलोनी में स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल घुमन्तु बच्चों के छात्रावास में जाकर मनाया।
 समरसता दिवस के अवसर पर भामस के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवम् वरिष्ठ प्रचारक माननीय जयंतीलाल जी ने अपने उद्बोधन में वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर समाज में समरसता की आवश्यकता पर जोर दिया। देश में विभाजनकारी शक्तियों को मुॅहतोड़ जवाब देने के लिये हिन्दू समाज को जात पात धर्म-पंथ में नहीं बटने देने की अपील की। भामस मजदूरो में समरसता संस्कार को स्थापित कर उनमें देश भक्ति की भावना जागृत करने का काम कर रहा है। हमारे संस्थापक आदरणीय ठेगड़ी जी ने सारा जीवन मजदूर समाज को एकजुट करने, राष्ट्र के प्रति सर्म्पण की भावना जगाने, जात पात धर्म से अलग हट कर समरसता पूर्ण आचरण करने में लगा दिया । कार्यक्रम को भामस के वरिष्ठ नेता प्रभाष चौधरी ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला मंत्री हरीश सुवालका ने किया।
 बैठक में गणेश सुथार, भारत गेंगट, जगदीश चन्नाल, महावीर आगीवाल, किशन डगला, मुन्ना चन्नाल, चन्द्रेश कन्डारा, शिवप्रकाश चन्नाल, उदय डगला, सुनील डगला आदि उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................