जालिया के किसानों का अवेध ब्लास्टिंग और खनन के विरोध में धरना 127 वे दिन भी जारी
गुरला:- (बद्री लाल माली) मंगलवार जालिया गांव में जिंदल सा लिमिटेड कि येअवैध ब्लास्टिंग एवं अवैध खनन के विरोध में आज 127 दिन से ग्रामीणों का धरना जारी है जहां पर आज फिर अचानक बिना सूचना दिए जिंदल के अधिकारी एवं कॉन्टैक्टर के आदमी अपने एलएनटी मशीन व डंपरों के साथ खनन क्षेत्र में प्रवेश किया जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोज है और ग्रामीणों ने तुरंत रुकवा दिया गया है और विरोध जारी हैं ग्रामीणों का कहना है की हमारे स्थानीय विधायक लालाराम बेरवा जिंदल के साथ मिलकर चंद पैसों के खातिर ग्रामीणों के साथ अत्याचार करवाने के लिए जेसीबी डंपर भेज कर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है और कंपनी वाले का कहना है कि लालाराम जी ने भेजा है और उन्होंने कहा है कि मैं एसपी साहब से बात कर लिया हूं आप अपनी माइनस चालू करें और ग्रामीण वाले कोई विरोध करते हैं तो डंडे मरवा कर वहां से भगा दिया जाए इसीलिए ग्रामीणों में स्थानीय विधायक लालाराम बेरवा के से भारी रोश और विधायक महोदय के विपक्ष में ग्रामीणों ने भारी नारे भी लगाए हैं और ग्रामीणों का कहना है की जब तक यहां पर समझौता नहीं हो जाता है तब तक ना खनन चलेगी ना ब्लास्टिंग होगी और हमारा धरना जारी और शाम को 6:00 बजे करीबन माडल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और समझाइश करके कार्य को स्थापित करवा दिया गया है और आपस में जब तक समझौता नहीं होगा तब तक खनन नहीं चलाने की हीदादत दी गई है और मालिक सैनी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया कि यहां पर 127 दिन से यहां के पड़ोसी किसान एवं सभी ग्रामीण धरने पर बैठे हैं किसानों के साथ अत्याचार को लेकर 127 दिन से धरना लगा रखा है और जिंदल एवं यहां के ठेकेदार ग्रामीणों के साथ किसानों के साथ अति अत्याचार कर रहे हैं ब्लास्टिंग पर कोड की रोक के बावजूद गांव वालों को दादागिरी के साथ के कर झूठ मुकदमा दर्ज करवा कर यहां से भगाया जाता है इसके विरोध में ग्रामीणों ने पिछले 127 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आगे भी जब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहां पर किसी भी तरह का खनन व ब्लास्टिंग नहीं करने दिया जायेगा