पालिका सभागार में लंबे अंतराल बाद आयोजित हुई बोर्ड बैठक, चढी नगरीय भूमि नीलामी के मुद्दे को लेकर हंगामे की भेंट
तखतगढ (बरकत खान) सोमवार को पालिका सभागार में भाजपा बोर्ड की चार साल बाद बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत के नेतृत्व में सुमेरपुर विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक कार्रवाई प्रारम्भ होने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा ने नगर में दो वर्ष कस्बे के नेहरु रोड पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करवाई थी। लेकिन दो वर्ष बाद भी मूर्ति का अनावरण नही किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने बैठक में उपस्थित कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को भी इस बिना अनावरित किये मूर्ति की व्यथा से अवगत करवाया। मंत्री ने सभी की राय लेकर जल्द ही अनावरण की बात कही।
बोर्ड बैठक आरम्भ होने से पूर्व अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी व सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतन सांखला ने माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। बैठक कार्रवाई इओ मगराज ने एजेंडा के बिन्दू संख्या 1 नगरीय सीमा परकोटे के निर्धारण को था जिसे उपाध्यक्ष मनोज नामा ने पढकर सदन को सुनाया जिसमे परकोटा निर्धारण का वर्ष 2005 से पूर्व की पुरानी व नई आबादी विस्तार हुई काॅलोनियो को सम्मलित किया परकोटा निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव रखा।
परकोटा निर्धारण पर वार्ड 24 के पार्षद प्रकाश छीपा ने सर्वोदय नगर को भी परकोटा में सम्मिलित किये जाने हेतु सुझाव दिया। साथ ही सीनियर पार्षद चंदन गांधी ने भी आदर्श नगर को भी परकोटा निर्धारण में किये जाने का सुझाव दिया। एजेंडा के बिंदू संख्या 02 नगरीय भूमि नीलामी के बिंदू का वाचन करते हुए कांग्रेसी पार्षद भंवर मीना ने सबसे पहले अपना विरोध जताते हुए खडे होकर कहा कि नगर की भूमि नीलामी के विरोध में है और रहेंगे। इससे बैठक में उपस्थित मंत्री जोराराम कुमावत के और पार्षद भंवर मीना के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई और पार्षद मीना ने कहा कि मैं इसके विरोध में हूँ और रहेगा और आप इस तरह से ऊंची आवाज में बोलकर पार्षद के अधिकारो का हनन नही कर सकते है। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा बीजेपी पार्षद अंबा देवी रावल, सुरज वाल्मिकी, विक्रम खटीक प्रकाश छिपा गीता देवी मीणा,लक्ष्मण घांची ने नीलामी बिंदू पर कडा एतराज जताया।
इसी बीच पूर्व पालिकाध्यक्ष व वार्ड 21 से पार्षद चंदन गांधी ने भूमि नीलामी में अपनी सहमति जताते हुए जालोर चौराह पर बेशकीमती बडे भूखण्ड को जैन चेरीटेबल संस्था को आंखो के हास्पीटल के लिए आंवटन के लिए प्रस्ताव रखा। जिसका पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद अंबादेवी ने विरोध जताते हुए कहा कि यह भूखण्ड मेरे कार्यकाल में पालिका द्वारा एक्वार कर ली गई थी जिसे पूर्व में जैन संस्था को आंवटन किया था साथ ही जमा राशि को भी पूनः लौटाया जा चुका है। एवम् बताया कि पूर्व भी आदर्श विधा मंदिर को मात्र 1 रुपये में वर्तमान बाजार दर 5 करोड होगी उसका आंवटन किया था। मगर जैन संस्था द्वारा उस 1 रुपये में आंवटित भूमि पर मात्र जैन परिवार के नामकरण ही किया गया जबकि पालिका ने करोडो रुपयो की जमीन मात्र 1 रुपये में दी और पालिका तखतगढ का कही पर भी नामकरण तक नही किया। इस बात पर बीजेपी पार्षद संजू चौधरी ने भी सहमति जाहिर करते हुए कहा कि जब करोडो की जमीन कौडियो के दाम आंवटन करे और पालिका का नाम तक नही लिखा जाए यह तो गलत है। इस बात को लेकर सभी पार्षदो ने जैन संस्था को भूमि आंवटन नही किये जाने का प्रस्ताव दिया।
इस बीच बात चली भ्रष्टाचार पर कि पार्षद विक्रम खटीक ने आयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्धाटन दिवस पर तखतगढ में श्रीराम सर्किल व मूर्ति स्थापना करवाई थी उस कार्यक्रम का काम कोटेशन पर ही किया गया था। साथ ही पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत से यह पूछा कि आपने उद्धाटन अवसर के बाद रामलीला मंचन भी करवाया था रामलीला कार्यक्रम समापन के बाद सभी पार्षदो को भगवान श्री राम की मूर्ति भेट की थी जिसमे बीजेपी पार्षदो को बडी मूर्ति दी गई और कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदो को छोटी प्रतिकात्मक मुर्ति दी गई। जिस पालिकाध्यक्ष रांकावत ने बताया की जो मूर्तिया भेट की थी वो मैने मेरे स्तर पर स्वय के खर्च पर दी। जबकि उन बडी मूर्तियो पर सौजन्य नगरपालिका तखतगढ अंकित था। तो पार्षद विक्रम ने कहा कि जब आपके स्वयं के स्तर पर दी थी तो फिर पालिका का नाम अंकन क्यो किया गया।
इसी बीच पार्षद सूरज वाल्मीकी ने फैरोकवर खरीद घोटाले का भी मामला उठाया कि मेरे वार्ड में बरसाती नाला खुला पड़ा है और पालिका कोष से फैरोकवर टेंडर के 10 लाख का भूगतान किया गया है। जिसकी पार्षद ने बैठक में पत्रावली तलब करवाने का कहा, बैठक में नोक-झोंक के बीच फिर से चैयरमैन ललित रांकावत ने फिर से बिंदू संख्या 02 पर चर्चा करने के लिए आग्रह किया जिस पर सहमति नही बनी थी। तो फिर से हंगामा शुरु हुआ तब पालिकाध्यक्ष ने उपस्थित पार्षदो को नीलामी प्रस्ताव पर सहमति के लिए वोटिंग करवाने का निर्णय लिया जिसमें बीजेपी पार्षदो का कोरम पूरा होने से पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रस्ताव पर बीजेपी पार्षद सभी सहमत तो इस प्रस्ताव को पारित किया जाए उसके बाद नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाडां , पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद अंबादेवी , पार्षद भंवर मीना, विक्रम खटीक सुरज वाल्मीकी, प्रकाश छीपा, सहित बीजेपी पार्षद गीता देवी मीणा ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर नारेबाजी करते हुए बैठक से बाहर निकले। तत्पश्चात बैठक में बीजेपी पार्षदो की उपस्थिति मे सभी बिंदूओ पर सहमति जताकर सभी प्रस्ताव पारित किये।