बड़ी खबर– जयपुर में राजस्थान के सीएम के काफिले को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने मारी टक्कर: 5 पुलिसकर्मी घायल

Dec 11, 2024 - 16:50
Dec 11, 2024 - 16:55
 0
बड़ी खबर– जयपुर में राजस्थान के सीएम के काफिले को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने मारी टक्कर:  5 पुलिसकर्मी घायल

जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल एक गाड़ी सामने आई दूसरी गाड़ी से टकराकर पलट गई। हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हादसा जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम के काफिले में आगे चल रही गाड़ियों के सामने एक गाड़ी आ गई थी, उसे बचाने के चक्कर में हादसा हो गया।

हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में घायल एक पुलिसकर्मी एएसआई सुरेंद्र सिंह हैं, जबकि अन्य घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।

घटना कैसे हुई?

  • हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब मुख्यमंत्री का काफिला सीएम हाउस से निकला था।
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
  • अक्षयपात्र चौराहे पर काफिले में आगे चल रही गाड़ी को रॉन्ग साइड से आई एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।

हादसे में घायल 5 पुलिसकर्मी और दो अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

  • महात्मा गांधी अस्पताल:  2 घायलों का इलाज चल रहा है।
  • जीवन रेखा हॉस्पिटल: 3 अन्य घायलों का इलाज जारी है।

सीएम की तत्परता:

  • हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।
  • उन्होंने एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ियों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
  • मुख्यमंत्री ने हादसे के कारण लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है