संकटमोचन वीर हनुमान जी महाराज के मनाया नव वर्ष के उपलक्ष में पौषबड़ा महोत्सव
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर जिले रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम राजपुर छोटा में बगीची वाले संकटमोचन वीर हनुमान जी महाराज के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया ।
रामनिवास सैनी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने पुए पकौड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंदिर में भजन कीर्तन, गणेश वंदना,शिव भजन हनुमान जी महाराज के तथा कृष्ण भजन भी गाये । इस अवसर पर सैंकड़ों क्षृद्वालु ग्रामीण मौजूद थे।