फिल्म बावलियो पंडित में बाबा की भूमिका निभाने वाले क्षितिज कुमार बुगाला आएंगे
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव) हिंदी व राजस्थानी फ़िल्म बावलियो पंडित के अभिनेता व फ़िल्म निदेशक क्षितिज कुमार बाबा के जन्मोत्सव पर 7 जनवरी को बुगाला आएंगे।उन्होंने बताया कि इस बार मुंबई की अपेक्षा जन्मस्थली में होने वाले समारोह में शरीक होंगे।इनके साथ तिरंगा चालीसा के लेखक,राष्ट्र भक्त कवि व गीतकार अशोक हिंदुस्तानी,सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन के एडवोकेट मदन मोहन पालीवाल भी होंगे। साथ ही एनजीओ में विभिन्न कार्यों का अनुभव रखने वाले व टीवी कलाकार आकाशवाणी जयपुर के उद्घोषक व नाटककार शंकर पारीक भी साथ आएंगे।इस मौके पर पारस देवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाने वाली राजस्थानी फिल्म पॉइंट जीरो की शूटिंग के लिए लोकेशन भी देखेंगे।