सैनी सभा भवन खैरथल में क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती मनाई गई
खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर स्थित सैनी सभा भवन में आज क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले की जन्म जयंती मनाई गई। सैनी जिला महासभा खैरथल तिजारा द्वारा माता सावित्री बाई फूले जयंती के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर माता सवित्री बाई फूले के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का संचालन संयोजक तेजपाल सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासभा अध्यक्ष तेजराम सैनी ने की, महिला शिक्षा की क्रांति ज्योति माता सावित्री को नमन कर उनकी जीवनी पर समाज बन्धुओ द्वारा विचार व्यक्त किए गये।
इसी क्रम में खैरथल सैनी समाज अध्यक्ष देवकीनंदन सैनी को समाज हित में उत्कृष्ट कार्य किए जाने की प्रशंसा की गया जिसके लिए जिला महासभा अध्यक्ष द्वारा उनको ओर उनकी कार्यकारणी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज बन्धुओं द्वारा माता सावित्री बाई फुले जयंति दिवस को राष्ट्रिय महिला दिवस घोषित करने एवं फूले दंपत्ति को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग के संदर्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय जिला खैरथल तिजारा को कलेक्ट्रेट भवन में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सैनी जिला महासभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण रामानन्द सैनी, मातादीन सैनी, जगदीश सैनी, भास्कर सैनी, नरेश सैनी, मुकेश सैनी, अशोक सैनी, कुलवंत सैनी, राम सिहासन मौर्य, राम भजन मौर्य, कमलेश सिंह मौर्य, राम सहाय मौर्य, राजेंद्र सैनी, महादेव प्रसाद, राजेश सैनी, गिर्राज सैनी, बालाप्रसाद सैनी, इंदर सिंह दहिया, मुकेश सैनी, महावीर सैनी, ताराचंद सैनी, उमराव लाल, बुद्धाराम, छाजू राम, भोलूराम तथा खैरथल सैनी समाज कार्यकारिणी के गणमान्य सदस्य एवं समाज बंधु उपस्थित रहे । जैसा कि सैनी जिला महासभा मीडिया प्रभारी प्रेम सैनी ने बताया कि आगामी 26 जनवरी 2025 को महासभा की आगामी बैठक सरस्वती पब्लिक स्कूल तिजारा में होना तय किया गया है।