ठेके पर सफाई कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई का किया एलान, बोले कर्मियों को एक माह का वेतन संख्या में कोई कटौती नहीं
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) गत 10 दिनों से चल रही ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाहर से महिलासफाई कर्मी सोमवार की शाम बुलाई गई। उनके द्वारा पुराने बस स्टैंड पर सफाई के दौरान ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को सूचना मिलने पर सभी एकत्रित हो गए एवं महिला सफाई कर्मियों से सफाई नहीं करने को कहा गया एवं काफी बहस होने के बाद पुलिस एएसआई बनवारी लाल द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराकर नगर पालिका कार्यालय परिसर में नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे एवं पुलिस प्रशासन ने परिसर में समझाइए की गई
ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारा एक माह का वेतन एवं पूर्व में लगाए गए सभी सफाई कर्मियों को लगाया जावे। ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों का कहना है कि नए ठेकेदार द्वारा 70 सफाई कर्मियों का भुगतान किया जाएगा इधर नए ठेकेदार का कहना है कि मुझे टेंडर 70 सफाई कर्मियों का ही मिला है। सफाई कर्मियों का कहना था हमारी 30 लोगों की संख्या कम कर दी गई है। ऐसे में हमें पिछले एक माह का वेतन एवं पूर्व के सफाई कर्मियों की संख्या में कोई कटौती नहीं करने का ऐलान किया। ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों का कहना है किअगर जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सफाई नहीं करेंगे नाहीं किसी को करने देंगे।
नगर पालिका कार्यालय परिसर में वार्ता के दौरान कस्बे के गण मान्य लोगों सहित विकास संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका प्रशासन को कहां गया कि हमें सफाई चाहिए ।चेतावनी दी गई की कस्बे वासियों को गंदगी से मंगलवार को छुटकारा नहीं मिला तो हमें विवश होकर मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में कूड़ा डालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।