बड़ौदामेंव थाना अंतर्गत विषैला पदार्थ सेवन करने से 30 वर्षीय विवाहिता की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के बड़ौदा मेंव थाना अंतर्गत 30 वर्षीय विवाहिता की जहर का सेवन करने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष वालों ने उसको जहर दिया है। इस मामले में पीयर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है मृतका के भाई ओमप्रकाश ने बताया उसकी बहन हेमा देवी उम्र 30 वर्ष निवासी कालीखोल की रहने वाली है। जिसकी शादी अकबरपुर थाना अंतर्गत रोणपुर में 2010 में शादी हुई थी उसके पति का नाम राजेंद्र है|
मृतका के भाई का यह आरोप पर है कि उसका पति राजेंद्र मृतिका हेमा को शराब पीकर मारपीट करता था। मृतका के दो बच्चे हैं। इस मामले में मृतका के पिता का भी यही कहना था जब भी मेरी बेटी से मेरी बात होती थी तो वह कहती थी कि मेरे पति शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करते हैं। मंगलवार को हेमा ने जहरीली दवा पीली जिनको उपचार के लिए अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में ससुराल पक्ष के मृतका के देवर का कहना था की ऐसी कोई भी बात नहीं है घर के एक बच्चे ने मृत्यु का को सिंधुक में से दवाई निकल कर पीते हुए देखा था हमने किसी प्रकार की दवाई उसको नहीं दी |
बड़ौदामेव थाना के थाना प्रभारी महावीर ने बताया मृतका के भाई ओमप्रकाश द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि उसके पति रोज की सासु ने उसको जहर देकर मार दिया इस प्रकरण में अब जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






