पुर्व सांसद के जन्मदिन पर नेत्रों की दवाई की भेंट
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
तिजारा डाॅ श्राॅफ चैरिटी आई हाॅस्पिटल अलवर में भाजपा नेता देशपाल यादव ने पुर्व सांसद डॉ करणसिंह यादव के जन्मदिन पर एक सौ पचास आई ड्रॉप भेट की। इस अवसर पर देशपाल यादव ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव ने अपना जीवन आमजन हितार्थ में बिताया।अस्पताल के प्रबंधक योगेश कुमार यादव ने देशपाल यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धन एवं बेसहारा लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। एडवोकेट योगेश यादव, चन्दन यादव,सुदेश यादव , बिजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।