टपूकड़ा महाविद्यालय में बैंक खाता शिविर का आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व राज्य महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं को आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाने एवं उन्हें बचत का महत्व समझाने हेतु पंजाब नेशनल बैंक टपूकड़ा द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बैंक स्टाफ नवीन अग्रवाल और जयसिंह द्वारा छात्राओं के महाविद्यालय परिसर में ही जीरो बैलेंस खाता खोले गए। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने छात्राओं को फिजूलखर्ची रोकने एवं धन का सही सदुपयोग करने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया। सुरेश छत्तरवाल बैंक प्रबंधक टपूकड़ा ने बताया कि खाता खुलवाने से वंचित्र रही छात्राओं को पुनः एकदिवसीय शिविर का आयोजन कर बैंकों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। शिविर के दौरान छात्राओं को भी प्रोत्साहित करने हेतु डॉ रमेश चंद्र शर्मा, नागेंद्र कुमार, प्रकाश चंद चौधरी आदि उपस्थित रहे। शिविर के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।






