अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, बाइक सवार युवक हुआ घायल

भरतपुर। नदबई में डहरा सड़क मार्ग पर गांव बुढ़वारी के पास शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव दौलतगढ़ रूपवास निवासी लोकेश (27) पुत्र रामप्रसाद अपने परिचित के साथ बाइक पर सवार होकर नगर से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वो गांव बुढ़वारी के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक स्पीड में होने के कारण अनबैलेंस होकर स्लिप हो गई। जहां दोनों युवक बाइक से सड़क पर जा गिरे। घटना में लोकेश घायल हो गया। जबकि, उसका साथी बाल-बाल बच गया। घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पैर, घुटने और चेहरे पर चोट आई है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






