केंद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद भूपेंद्र यादव का जेसीबी द्वारा फूल बरसाकर किया स्वागत

Feb 10, 2025 - 07:40
 0
केंद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद भूपेंद्र यादव का जेसीबी द्वारा फूल बरसाकर किया स्वागत


भिवाड़ी. सलारपुर गांव में राधा कृष्ण मंदिर में जेसीबी द्वारा फूल बरसाकर केंद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद भूपेंद्र यादव का स्वागत किया। ग्रामवासियो द्वारा 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया व खैरथल तिजारा कलेक्टर किशोर कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर व महिलाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा पूर्व सभापति संदीप दायमा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा ओपन जीम व राजकीय कर्मचारियों के लिए पढने के लिए पुस्तकालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की गई। 
पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि गीता पाठ का अर्थ ये नहीं है सबकुछ छोड़ दिया जाए भगवान कृष्ण ने गीता का उद्देश्य इसलिए दिया था कि मनुष्य के रूप में हम अपने जीवन और अपने कर्म की भावना पहचाने इतना कर लोगे और आप इस लिए कर सकते हो कि आप ये भी कहते हो कि हमारे गांव में पान बीडी नहीं पीते हैं जिन गांव में एक सात्विक भाव है हमारे गांव में दस आदमी ऎसे है जिनको भगवत गीता पता हैं और जीवन का महत्व भी पता हैं।

सलारपुर का नाम और अच्छे गांव के नाम से जाना जाएगा। मैं किसी और गांव में तो कह नहीं सकता पर आप लोगों ने अपनी सात्विक परम्परा बताई आपकी अच्छी परम्परा बताई और समय आने पर सारे कार्य भी पुरे होंगे एवं पचास साल के लोगों को नही बीस साल के लोगों को पढनी चाईऐ। क्योंकि जिन्होंने जीवन जी लिया उनको तो तैयारी जाने की करनी है और जिनके पास जीवन है उनको जीवन जीने की तैयारी करनी चाहिए। घर में जो कलैश होता है समस्या होती है तनाव होता है दुख होता है जो बीस से पच्चीस साल के हैं उनके पास बीस साल अच्छा जीवन जीने का अवसर हैं। यह तो ऐसा विषय नहीं है जो की ओक्सफोर्ड में जाकर पढा जाए। ये भारत का वो ज्ञान है जिसमें ओक्सफोर्ड के लोग भी चलने की आस कर रहे हैं। इसी कारण सब कुछ पाने के बाद भी कुम्भ में आना चाह रहे हैं केवल नाहने के लिए नहीं गीता के ज्ञान को जाने के लिए लोग आ रहे हैं आप लोगों को तो इसको स्वीकृत करना चाहिए। मेरा ये मानना है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन का कर्तव्य कर्म पता होना चाहिए। बाकी हम अलवर में रिको के साथ व बीड़ा के साथ मिलकर जो आपके विकास कार्य के विषय है उनको पुरा कराएंगे। एक लंबे समय से जो 2012 के बाद 12 साल से प्लाट की समस्या चल रही थी उनको पुरा किया है और छोटा मोटा जमीनों का विषय है उसको भी पुरा करेंगे व सामुदायिक भवन का एवं तीन चार आपके कार्य करवाएंगे।
इस अवसर पर सरपंच संग जिला अध्यक्ष अशोक यादव, सरपंच पति राजेश यादव, कोल गांव सरपंच संदीप यादव, पूर्व सरपंच महेशरा सत्य प्रकाश मिश्रा, दादा ताराचंद, राज यादव, हर्ष यादव, पंकज यादव आदि हजारों ग्रामवासी मौजूद रहे।

  • मुकेश कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................