जिला कलैक्टर ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने अतुल्य अलवर की थीम पर आज डंपिंग यार्ड का किया औचक निरीक्षण ,वही दूसरे बजट में हुई घोषणा के चलते सड़क का किया निरक्षण जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने बताया कि शहर की स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया गया है।
गौरतलब रहे कि पिछले काफी वर्षो से सड़क तक बिखरा हुआ पड़ा रहता था वह आज व्यवस्थित दिखाई दी ,वही उन्होंने बताया कि पहले जब डंपिंग यार्ड के आस पास आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता था और जो काम करने वाले वर्कर है वह भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते थे लेकिन अब काफी व्यवस्था सुधारी गयी है। आगामी दिनों में अभी और ज्यादा इम्प्रूवमेंट लाने की तैयारी की जा रही है । पिछली बजट घोषणा में आइडियल मेकेनाइज की थीम पर (कचरा संग्रहालय ) डंपिंग यार्ड तैयार किया जाएगा जिसमे किसी प्रकार की कोई भी बदबू नही आती है जिससे आने वाले दिनों में सेन्सन होने के बाद शहर की आबो हवा में सुधार होगा और शहर में कचरा व्यवस्था भी मजबूत होगी ।
वही बताया कि अभी 2 दिन पहले जो बजट घोषणा हुई है जिसमे हनुमान सर्किल से लेकर बगड़ तिराहे तक 2 लाइन से 4 लाइन की सड़क की घोषणा हुई है जिसको लेके अभी से तैयारी शुरू कर दी है ।






