सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही, 21 गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने तथा असामाजिक तत्त्वों के विरूध अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने 21 व्यक्तियों को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरीश उर्फ गौरव निवासी चोदह महादेव गली मोरी चार बाग मथुरा गेट, धर्मेन्द्र पुत्र कमलसिह निवासी जघीना, मोरध्वज पुत्र विशम्बर निवासी जघीना, सुभाष पुत्र धर्मवीर निवासी जघीना, रामवावू पुत्र त्रिलोकी माथुर निवासी निरूआ जिला शिवान बिहार, मनोज फौजदार पुत्र मोहनसिंह निवासी लखन पैगोर कुम्हेर हाल निवासी इन्द्रानगर भरतपुर, सुन्दरसिंह पुत्र भूरीसिंह निवासी लुहासा नदबई, शिवसिंह पुत्र रामभरोसी निवासी सिकन्दरा बयाना, ओमप्रकाश पुत्र पूरन निवासी खादी भंडार कस्बा बयाना, वेदप्रकाश पुत्र पूरन निवासी भीमनगर कस्बा बयाना, दीपकसिंह पुत्र रनधीरसिंह निवासी पुरावई खेडा रुदावल, हरिकेश पुत्र कल्याणसिंह निवासी पहाडपुर रोड कस्बा रुदावल, मांगीलाल पुत्र पन्नीलाल निवासी इटामडा भुसावर, रवि पुत्र तुलाराम निवासी इटामडा भुसावर, राधेश्याम पुत्र केलवराम निवासी मैनापुरा भुसावर, उम्मेदसिंह पुत्र केलवराम निवासी मैनापुरा भुसावर, सोनू पुत्र राधेश्याम निवासी मैनापुरा भुसावर, रमाकान्त पुत्र रामदयाल निवासी बहली पासा कस्वा वैर, श्रीकान्त पुत्र स्व० दुर्गाप्रसाद निवासी कस्वा वैर, रुकुमपालसिंह पुत्र हाकिमसिंह निवासी फुलपुर, एटा (उ०प्र०) व संजय पुत्र सीताराम निवासी उदयपुर अलीगढ (उ०प्र०) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।






