खैरथल-तिजारा के 51699 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री शिवरों में कराया रजिस्ट्रेशन
फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत 12 मार्च को यहां किया जाएगा शिविरों का आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और फार्मर रजिस्ट्री आई.डी. बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि खैरथल तिजारा में अभी तक 51699 किसानों ने शिवरों में रजिस्ट्रेशन कराया।
उन्होंने बताया कि हरसोली में 4379, खैरथल में 3410, किशनगढ़ बास में 6809, कोटकासिम में 8810, मुंडावर में 13320, टपूकड़ा में 5748 तथा तिजारा में 9223 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री शिवरों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। इस प्रकार कुल 51699 किसानों ने जिले में अपना पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने बताया कि 12 मार्च को किशनगढ़ बास कि ग्राम पंचायत धमूकड़, तहनोली, ओदरा में शिवरो का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार तिजारा कि ग्राम पंचायत हमीराका, पालपुर, जोजाका, बिछाला, मुंडावर कि ग्राम पंचायत सोरखाकलां, मुंडनवाडा कलां, बावद, बधीन, माजरी खोला में शिवरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार उन्होंने बताया कि 17 मार्च से 19 मार्च तक किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत मांचा, खानपुर मेवान, बघेरी कलां, तिजारा की ग्राम पंचायत गहनकर, रायखेड़ा, मूंडाना, बाघोर, टपूकड़ा की ग्राम पंचायत फखरुद्दीनका, चोपानकी, महेशरा, मुंडावर की ग्राम पंचायत नंगली ओझा, बडली, करनीकोट, झझारपुर, पलावा में शिवरो का आयोजन किया जाएगा।






