विष्णु महावर बने अखिल भारतीय कोली समाज के जिलाध्यक्ष

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वाईएन.वर्मा ने कोली समाज के उत्थान एवं संस्था के प्रति समर्पण भावना एवं संगठनात्मक रुचि को देखते हुए अखिल भारतीय कोली समाज (राज.) नई दिल्ली सामाजिक संस्था शाखा राजस्थान का भरतपुर जिलाध्यक्ष विष्णु महावर, नगरपालिका अध्यक्ष वैर को आगामी आदेशों तक नियुक्त किया गया है। साथ ही अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नई दिल्ली सामाजिक संस्था के संविधान के कार्य करेंगे एवं प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। सक्रिय सहयोग देकर उक्त पद की गरिमा बनाए रखते हुए दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।






