रैणी पुलिस ने की कार्यवाही: ट्रैक्टरो पर लगे लाउडस्पीकर हटवाए

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी पुलिस थानाधिकारी के निर्देशन मे रैणी पुलिस द्वारा इन दिनो वाहनो (ट्रैक्टर , बुग्गा इत्यादि) पर लगे हुए लाउडस्पीकर (कोलम) हटाये जा रहे है।
इस सम्बन्ध मे रैणी पुलिस ने मिडिया को बताया है कि ये वाहन चालक अपने वाहन मे तेज आवाज मे गाने बजाकर वाहन तेज गति से चलाते है जिससे कई बार पिछे चल रहे वाहन चालक को साईड भी नही दी जाती है और जल्दबाजी मे पिछला वाहन चालक साईड लेते समय दुर्घटना का भी शिकार होने की सम्भावना रहती है इसलिए इन डेक मशीन को इन वाहनो से हटवाया जा रहा है जो कि आमजन के हित मे है ।
तेज आवाज मे डेक मशीन अथवा लाउडस्पीकर या कोलम बजाने से ध्वनी प्रदूषण भी होता है और आमजन को भी परेशानी आती है इसलिए इनको हटवाना भी जरूरी है इसलिए वाहन चालको को भी इसमे पुलिस का सहयोग देना चाहिए।






