गांवड़ी की अंजु प्रजापत को कला संकाय में 93.20 प्रतिशत अंक मिले

Jun 12, 2022 - 01:54
Jun 12, 2022 - 02:45
 0
गांवड़ी की अंजु प्रजापत को कला संकाय में 93.20 प्रतिशत अंक मिले

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। गुरु कृपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तोषिणा में अध्ययनरत गांवड़ी निवासी अंजू प्रजापत पुत्री राजेंद्र प्रजापत कक्षा 12 कला संकाय में 93.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय सेंटर टॉपर आने पर विद्यालय से गांवडी आने पर गावड़ी सरपंच प्रतिनिधि दयाल राम प्रजापत के नेतृत्व में गांवड़ी ग्राम वासियों ने टॉपर अंजू प्रजापत, सिमरन राठौड़, खुशी जांगिड़ व वंदना प्रजापत का भव्य स्वागत किया। अंजू प्रजापत के चाचा मेगाराम प्रजापत ने बताया कि अंजू बचपन से ही अपने विद्यालय में टॉपर रही है और हमेशा अध्ययन करती ही रहती थी। कला संकाय का जैसे ही परिणाम आया विद्यालय टॉपर आने पर अंजू प्रजापत व अन्य छात्रो का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा सोशल मीडिया पर अंजू प्रजापत के सेंटर टॉपर आने के समाचार मिलते ही तोषीणा पंचायत समिति सदस्य अजय प्रजापत, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बद्री प्रसाद ने अंजू के पिता राजेंद्र को कॉल कर बधाई दी तथा अन्य परिजनों व अपने रिश्तेदारों और मिलने वालों के बधाई संदेश आने लग गये। अंजू प्रजापत ने बताया की ये श्रय अपने पापा राजेंद्र प्रजापत के साथ-साथ अपने गुरुजनों को देती है कि उन्होंने हर समय आगे बढ़ने और मनोबल बढ़ाने में उनकी विशेष भागीदारी रही। इस मौके पर दयाल राम प्रजापत सरपंच प्रतिनिधि गांवड़ी, देवीलाल, मेगाराम प्रजापत, पन्नाराम प्रजापत, प्रधान प्रजापत, राजेंद्र प्रजापत, झूमर प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, रामेश्वर शर्मा, मांगीलाल, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर स्वामी सहित ग्राम के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। अंजु के दादा भोलाराम ने परीक्षा परिणाम सुनकर खुशी व्यक्त की। सभी ने अंजू को माला पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow