दान करने से मिलती है मोह से मुक्ति होते हैं कष्ट दूर- गोविन्दगीरी महाराज

Jan 13, 2023 - 01:34
 0
दान करने से मिलती है मोह से मुक्ति होते हैं कष्ट दूर- गोविन्दगीरी महाराज

खैरथल (अलवर राजस्थान/ हीरा लाल भूरानी) हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं ये प्रवचन गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम के संत स्वामी गोविन्दगीरी महाराज ने स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 31 वीं पुण्यतिथि महोत्सव के तहत 12 जनवरी गुरुवार से 14 जनवरी शनिवार को आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में आयोजित तीन दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव के तहत गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे 1900 निर्धन एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म जर्सीया वितरित कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि दान देना इंसान को श्रेष्ठ और सत्कर्मी बनाता है अगर आप भी अपने भीतर की सच्ची खुशी को महसूस करना चाहते हैं तो जरूरतमंदों को दान करिए इससे आपको अद्भुत आत्मसुख मिलेगा।इस दौरान मंचासीन राजकोट से परमेश्वरी दीदी, जयपुर से पंडित त्रिलोक शर्मा, समाजसेवी लालचंद रोघा,पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, चेलाराम केवलानी,पार्षद जाजन मुलानी,पेसुमल आरलानी,आसुमल केवलानी,दयामल केवलानी, बाबू कोठारी, गिरधारीलाल, किशनचंद, घनश्याम भारती शामनदास देवनानी,जयकुमार दोहरानी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है, हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती है। कार्यक्रम से पूर्व सभी संत महात्माओं की प्रतिमा के समक्ष स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश संस्कृति मंत्री राजकुमार दादवानी ने किया। साय 7 बजे पुष्करणा समाज संघ खैरथल एवं राजकोट से दीदी परमेशरी दीदी सिंध की ओर से आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 13 जनवरी शुक्रवार को प्रात: 5 बजे स्वामी ध्यानगिरी आश्रम से सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा आश्रम की परंपरानुसार कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रात 11:15 बजे हरीओम के उद्घोषों के साथ स्वामी गोविन्दगिरी महाराज एवं संत महात्माओं के सानिध्य में ध्वजारोहण किया जाएगा। साय 7 बजे राजकुमार दादवानी एंड ग्रुप की ओर से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद गुरु मंगलगिरी संगीत सेवा मंडली सिंध पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के प्रमुख भजन गायक रमेश राही ग्रुप द्वारा सूफी सौगाते प्रस्तुत की जायेंगी।14 जनवरी शनिवार को प्रातः 8:15 बजे हवन-यज्ञ में विश्व शांति की मंगल कामना की जाएगी। दोपहर 12: 15 बजे  विशाल आम भंडारा, साय 6 बजे आरती एवं पल्लव साहिब, साय 7:15 बजे पूज्य बहराणा साहिब एवं सिंधी संस्कृतिक लोक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। इस दौरान प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, गोसेवक जे.बी.मंघाराम, हीरा लाल भूरानी,जेठानंद लखानी, सेवक लालवानी,ईश्वर दासवानी, गोपालदास पेशवानी,धर्मदास गनवानी,किशनचंद भारती, दीपचंद लोढ़ा ईश्वर दासवानी, बाबूलाल गोरवानी, राजू गनवानी, ईश्वर माखीजा,राजा कटारिया,बबन गुरनानी,बाबू लालवानी, सोनू कटारिया,पूर्व पार्षद राजेश वासु, सिद्धु कोहिस्तानी,पूरण केवलानी,आकाश चेतवानी, गोपाल शर्मा, विष्णुमल गनवानी, पीकू लालवानी, गिरीश वासु,गोर्धनदास बच्चानी, विक्की कटारिया, योगेश केवलरामनी,बोनी जयवानी,घनश्याम बच्चानी, हितेश कोहिस्तानी, खूबचंद सोनी,प्रेम प्रदनानी,सतीश गुप्ता,वासदेव दरयानी, इंदु गोरवानी,गल्लू केवलानी, कन्हैया लाल पमनानी आदि सेवादार मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है