कैलादेवी पदयात्रियों के लिए लगाएंगे सेवा पांडाल, ठहरने और भोजन के साथ ही मेडिकल सुविधा भी मिलेगी
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
चैत्र नवरात्र के दौरान उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठ श्री राजराजेश्वरी कैलादेवी करौली जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से बयाना में इस बार भी सेवा पांडाल लगाए जाएंगे। इसे लेकर कस्बे के एक निजी मैरिज गार्डन में कैलादेवी भक्त मंडल समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रतिवर्ष की तरह बयाना कस्बे के कुंडा तिराहे पर 5 दिवसीय सेवा पांडाल लगाए जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि हर साल चैत्र नवरात्र में करौली कैलादेवी लक्खी मेले में जाने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से लाखों की संख्या में पदयात्री श्रद्धालु बयाना होकर गुजरते हैं। 5 दिनों तक दिन-रात बयाना- रुदावल और बयाना- हिंडौन मार्ग पर पद यात्रियों का रेला लगा रहता है। अग्रवाल समाज समिति के महामंत्री विनोद गोयल ने बताया कि इस बार 16 मार्च से पदयात्रा शुरू होगी इसके लिए भक्त मंडल की ओर से कुंडा तिराहे के पास सेवा पांडाल लगाया जाएगा। जिसमें पदयात्रियों के विश्राम, ठहरने, नाश्ता-भोजन, नहाने-धोने आदि की 24 घंटे व्यवस्था की जाएगी। नाश्ते में कचोरी, पकौड़ी, पोहा, बिस्किट, चाय आदि रहेंगे। वहीं भोजन में दाल, चावल, रोटी, पूड़ी, सब्जी, अचार आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल टीम भी आवश्यक दवाइयों के साथ तैनात रहेगी। पांडाल में माता रानी का दरबार भी सजाया जाएगा। जिसमें पदयात्रियों के मनोरंजन के लिए रोजाना शाम के समय कलाकारों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।