नासिर -जुनैद हत्याकांड:फिर टॉवर चढने की खुली धमकी के बाद जाबिर गिरफ्तार-पत्थराव में पुलिस चोटिल, जीप क्षतिग्रस्त

धाटमीका के जुनेद नासिर प्रकरण मे आर्थिक सहायता राशि की वादा खिलाफी,गिरफ्तारी प्रकरण का मामला -टॉवर चढने की खुली चेतावनी के बाद मौलाना जाबिर गिरफ्तार - पुलिस प्रशासन पर जानलेवा हमला पत्थराव में पुलिस चोटिल, जीप क्षतिग्रस्त

May 31, 2023 - 07:20
May 31, 2023 - 07:21
 0
नासिर -जुनैद हत्याकांड:फिर टॉवर चढने की खुली धमकी  के बाद  जाबिर गिरफ्तार-पत्थराव में पुलिस चोटिल, जीप क्षतिग्रस्त

पहाड़ी,भरतपुर (भगवानदास)

हाड़ी  -नासिर नुनेद प्रकरण में इंसाफ दिलाने के लिए मोलाना जाबिर के पुन: टॉवर पर चढने की वायरल विडियो की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशाासन हरकत में आ गया। सोमवार रात्रि को घाटमीका पहुच कर पुलिस ने मौलाना जाविर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नही मानने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को ग्रामीणो के विरोध का सामना करना पडा है। जिसमे पुलिस पर हमला कर दिया जिसके कारण जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है पुलिस ने हत्या के  प्रयास सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है।
                  जुनेद नासिर के हत्या के मामले में आर्थिक सहायता की पूरी राशि का भुगतान नही मिलने व अपराधियो की गिरफ्तारी नही होने से नाराज चचेरा भाई मोलाना जाविर ने सोमवार रात्रि को पुन: टॉवर चढने चेतावनी की सूचना की भनकआ सूचनाधिकारी व बीट प्रभारी को  लगते ही पुलिस  प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने उसके गांव लहसर व घाटमीका मे उसकी सरगर्मी से तलाश शुरूकर दी।मौके पर एएसपी हिम्मत सिह के निर्देशन में टॉवर के चारो ओर कटीले तार लगाने का कार्य शुरू कर दिया। दूसरा जाबिर को पुलिस प्रशासन समझाने को प्रयास करता रहा लेकिन जाबिर मानने को तैयार ही हुआ। 
पुलिस को खुली चुनोती के बाद किया गिरफ्तार
 जाबिर निवासी घाटमीका ने एक पोस्ट सोशल मिडिया पर अपलोड कर वायरल कर दी गयी है।जिसमे जाबिर वादे के अनुसार पूर्व में १५ दिन मे आर्थिक साहयाता राशि का भुगतान नही होने से नाराज होकर मोबाईल टावर पर आज रात चढने की प्रशासन को खुली चेतावनी दे दी। जिसने उसके परिवार को लहसर मे पहुचकर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान व तंग करने का अरोप लगाया  है। पूर्व मे भी जाबिर लगातार अपने फेसबुक अकाउट पर भडकाउ बयान बाजी कर रील बनाकर सौशल मिडिया पर वायरल करता था। जब जाबिर पुत्र रसीद जाति मेव निवासी घाटमीका मोबाईल टावर चढने की कोशिश करने लगा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस टीम पर किया हमला:-
जिससे खफा जाबिर ने पुलिस पर पत्थरो से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें थाना प्रभारी शिवलहरी बाल बाल बच गए है। जाबिर के परिवारीजनो के साथ 30-40 व्यक्ति व महिलाये अपने हाथो मे लाठी डण्डा  से पुलिस जाप्ते पर हमला बोल दिया।जिसमें सरकारी जीप का क्षतिग्रस्त हो गई।तथा हमले में चालक सतवीर सिह, एएसआई भानूप्रतापसिह,थाना प्रभारी के बाये पैर व पीठ अन्य पुलिस कर्मीभी चोटिल हो गए है। पुलिस का रास्ता अवरूध किया गया।इस मामले मे पुलिस ने हत्या के प्रयास के साथ राजकार्य मे बाधा पहुचाने का मामला दर्ज किया है।मौके पर एसडीएम सुनीता यादव,तहसीलदार अनील कुमार विकास अधिकारी देशवीर सिह,एएसपी हिम्मत सिह कामा सीओ प्रदीप कुमार यादव, गोपालगढ व कामा थाना प्रभारी सहित क्यूआरटी सहित पुलिस के जवान मोजूद थे।                                                                          प्रदीप कुमार यादव सीओ कामा का कहना है कि पुलिस पर हमला किया गया जिसमे पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैजीप क्षतिग्रस्त हो गई है। एक जाविर को गिरफ्तार किया गया है                                                                                                                                                क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा कानून से खिलवाड़ किया जाना यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे असामाजिक तत्वों को
समझाइश के बाद नहीं मानने पर गिरफ्तारी की गई है कानून हाथ में लेने के बाद मामला दर्ज किया गया है- प्रदीप यादव पुलिस उपाधीक्षक कामां
इनको किया गया नामजद:-
 हमले के आरोपी जाबिर पुत्र रसीद ,कुर्शीद पुत्र छोटे खा मेव ,ताहिर पुत्र अकबर मेव , जाहिद पुत्र खुर्शीद मेव ,कासम पुत्र रसीद मेव ,जमील पुत्र तौल खां, मोहम्मद पुत्र छोटे खॉ तथा मोहम्मद का लडका , खेरूना पत्नि मोहम्मद, जैमूना पत्नि खुर्शीद , समीना पत्नि हारिस , रहमान पुत्र अकबर , मुबारिक पुत्र रसीद मेव व मुबारिक की पत्नि , ताहिरा पत्नि ताहिर तथा 30-40 अन्य के खिलाफ लोकसेवक को कर्तव्यो  से रोकने के लिये चोट पहूॅचाना ,तथा आपराधिक बल का प्रयोग करना ,पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करना , सरकारी वाहन लोकसंपति को श्रतिग्रस्त करने की  धारा 147,332,353,336,307 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट  मे मामला दर्ज किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................