पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया रेफरल चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ का दौरा, एंबुलेंस व ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण दिलाने की घोषणा

May 23, 2021 - 22:37
 0
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया रेफरल चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ का दौरा, एंबुलेंस व ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण दिलाने की घोषणा

 लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में आज रविवार को  पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण मे चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं मे सुधार को लेकर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कोविड- वार्ड का निरीक्षण कर जायजा लिया । जितेंद्र सिंह ने अस्पताल में मौजूद डॉ मनीष गुप्ता से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में तथा यहां की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की । वर्तमान में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष गुप्ता ने अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन आदि की कमी होना बताया । कॉन्ग्रेस पूर्व ब्लॉक  अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी ने अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष कमी होना बताया। वर्तमान में केवल 4 डॉक्टर है जिनमें 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण घर पर उपचाराधीन है। ऐसी स्थिति में केवल एक ही डॉक्टर मनीष गुप्ता 24 घंटे की ड्यूटी में लगे हुए हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के जोहरी लाल मीणा भी साथ थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा ने अस्पताल में लाइट जाने के पश्चात जनरेटर सुविधा के बारे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली। जिस पर डॉ मनीष गुप्ता ने जनरेटर में केवल बैटरी खराब होना बताया जरनैटर कार्य कर रहा है ।लाइट की व्यवस्था दुरुस्त होना चिकित्सा प्रभारी के द्वारा बताया गया।
उन्होंने ने अस्पताल में बेड की व्यवस्था एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था के बारे में डॉ मनीष गुप्ता से विस्तार से जानकारी हासिल की। डॉ गुप्ता ने बताया कि यहां पर करीब ऑक्सीजन के 10 सिलेंडर भरे हुए हैं। तथा करीब 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीनें उपलब्ध है जो कि फिलहाल की आवश्यकता के अनुरूप है। डॉ मनीष गुप्ता ने भंवर जितेंद्र सिंह से सिलेंडरों के साथ अन्य उपकरण नहीं होने की कमी  बतलाई। जिस पर भंवर जितेंद्र सिंह ने सीएमएचओ अलवर डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा से तुरंत  दूरभाष पर  संपर्क किया तथा फोन पर निर्देशित किया कि  सोमवार को  लक्ष्मणगढ़ चिकित्सालय में निरीक्षण करें और जो भी यहां पर कमियां है उनको दुरुस्त करते हुए शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  भंवर जितेंद्र सिंह ने मौके पर ही उपस्थित स्थानीय विधायक जोहरी लाल मीणा से विधायक कोटे से एक एंबुलेंस लक्ष्मणगढ़ अस्पताल के लिए तुरंत प्रभाव से जारी करवाएं जिस पर विधायक ने शीघ्र एक एंबुलेंस देने का वायदा किया है।
 इस दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा, थाना अधिकारी अजीत सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर उपखंड अधिकारी से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया । इससे पूर्व आज उन्होंने राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के रेणी पिनान गढ़ी सवाई राम चिकित्सालयों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सहाय विजय, महेश शर्मा, मामा मौजपुर के पूर्व सरपंच एडवोकेट रामेश्वर दयाल जैन, इकबाल खान, उमराव सिंह यादव, जितेंद्र महावल, गौरव महावल आदि सहित  गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................