युवा कल्याण सकारात्मक जीवन शैली एवं फिट इंडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Jan 22, 2022 - 22:59
 0
युवा कल्याण सकारात्मक जीवन शैली एवं फिट इंडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
युवा कल्याण सकारात्मक जीवन शैली एवं फिट इंडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में एक दिवसीय युवा कल्याण सकारात्मक जीवन शैली एवं फिट इंडिया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कोटडी ग्राम पंचायत कार्यालय में हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य एवम पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया ने की। वार्ताकार के रूप में पुलिस विभाग से कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह ने युवाओं को यातायात नियमों की पालना  हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि जरूरी आवश्यक सामग्री अपने साथ लेकर चले साथ ही यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। योगा टीम से महावीर तेली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना फिट इंडिया कार्यक्रम से जरूर जुड़े मनुष्य जीवन में शारीरिक गतिविधि बहुत जरूरी है। सभी युवा साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस भाग भागदौड़ भरी जिंदगी एवं मोबाइल के इस युग में शारीरिक श्रम बहुत कम हो गया है। जहां पहले लोग मैदान में खेला करते थे, वह आज मोबाइल में खेल रहे हैं। सभी को योगा एवं खेलकूद को अपनी दैनिक दिनचर्या में लेते हुए प्रतिदिन 30 मिनट का समय जरूर निकालना चाहिए। चिकित्सक महावीर जाट ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने का उपाय है मजबूत इम्यूनिटी अगर किसी में इम्यूनिटी कमजोर है तो उन्हें संक्रमित होने का चांस रहता है। मजबूत इम्यूनिटी बनाने के लिए शारीरिक गतिविधि बहुत जरूरी है। जिस प्रकार आज की पीढ़ी के युवा साथी नशे के आदी हो रहे हैं। जिससे भी आदमी बहुत कमजोर हो रहा है। और बीमारियों का घर बन रहा है। इन बीमारियों से बचने का बस एक ही उपाय है अपनी दैनिक दिनचर्या में शारीरिक गतिविधि का होना।, एवम शंकर खटीक ने बताया कि स्वस्थ जीवन में हेल्थी खानपान एवं अपने आसपास स्वच्छता बहुत जरूरी है। नेहरू युवा संस्थान पारोली अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र युवाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है इसमें युवा अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास कर सके। अपना -अपने समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकें।  कार्यक्रम के अध्यक्ष जमना लाल डीडवानिया ने कहा कि शरीर अनमोल है। प्रतिदिन कुछ समय शारीरिक गतिविधि योगा, प्राणायाम,अनुलोम-विलोम शीर्षासन आदि गतिविधियां के लिए सभी को समय जरूर निकालना चाहिए। जिससे की शरीर मजबूत बने। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तंवर ने किया। इस दौरान कोटडी ब्लॉक के सभी मंडल के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य ओम प्रकाश बेरवा, अनिल तंवर, नरेश शर्मा, अभिषेक शर्मा एवं 50 युवा युवतियों ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है