कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकली हल्ला बोल जनाक्रोश महारैली: हजारों की संख्या में महिला व पुरुष समर्थन मौजूद
बानसूर (कोटपुटली-बहरोड/ राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) पुर्व मंत्री डा. रोहिताश शर्मा के नेतृत्व में आज बानसूर के हरसौरा रोड़ अम्बेडकर सर्किल से रामलीला मैदान तक हल्ला बोल और आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस राज में व्याप्त अपराध, भ्रष्टाचार, अन्याय और महिला सुरक्षा के खिलाफ़ आक्रोश रैली निकाली गई। आक्रोश रैली अम्बेडकर सर्किल से बाबा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारी भीड़ के साथ मुख्य बाजारों से होकर निकाली जहा व्यापारियों ने आक्रोश रैली का जगह जगह स्वागत किया गया।
आक्रोश रैली रामलीला मैदान पहुंची जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुर्व मंत्री ने उधोग मंत्री शकुंतला रावत और राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। उन्होंने बानसूर विधायक और उधोग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि बानसूर में आए दिन व्यापारियों पर फायरिंग, महिलाओं के साथ अत्याचार, अवैद्य खनन आम बात हो गई है, बानसूर में गुंडाराज हो गया है। आमजन और व्यापारी सहमे हुए हैं,लेकिन उधोग मंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
पुर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के खिलाफ़ हल्ला बोलते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज बानसूर में जिस तरह से अपराध हो रहें है उससे लगता है कि बानसूर में अपराधियो को उधोग मंत्री का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि मै मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत से मिलकर बानसूर की घटनाओं को लेकर अवगत करवाऊंगा। उन्होनें कहा कि बानसूर में शकुंतला रावत की जिम्मेदारी है अगर यहां अधिकारी सही लगाए जाए तो पांच मिनट में आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सकती है। हल्ला बोल रैली के दौरान महिलाओं और पुरुषों की भारी संख्या मौजुद रही।