रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर झील का बाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी निलम्बित
वैर भरतपुर राजस्थान (कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)
बयाना.... बयाना थाना क्षेत्र के कैलादेवी झील का बाड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज खुशीराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने एएसआई खुशीराम को सस्पेंड किया है। वायरल वीडियो में एएसआई एक व्यक्ति से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते नजर आ रहा। है। यह वीडियो भी पीड़ित की ओर से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है ।इस वीडियो में पीड़ित बरखेड़ा गांव निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसके पास शराब का ठेका था ।आरोपी एएसआई उससे वसूली का दबाव बन रहा था। दबाव में नहीं आने पर एएसआई ने पीड़ित पीड़ित को धमकाया। उसने मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसाने और इस मामले में नाम हटाने के एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत देने का वीडियो भी बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है ।इसमें एएसआई रिश्वत के पैसे लेते दिखाई पड़ रहा है ।इस मामले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए एएसआई खुशीराम को निलम्बित कर लाइन हाजिर कर दिया है । बयाना सीओ नीतिराज सिंह शेखावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एएसआई का वीडियो वायरल उन्होंने भी देखा है।