पंच दिवसीय दीपोत्सव के अवसर पर घुमंतू परिवारों (गाड़ियां लुहारों ) के साथ मनाया दीपावली त्यौहार

Nov 15, 2023 - 17:57
Nov 15, 2023 - 20:05
 0
पंच दिवसीय दीपोत्सव के अवसर पर घुमंतू परिवारों (गाड़ियां लुहारों ) के साथ मनाया दीपावली त्यौहार

 भरतपुर (राजस्थान) योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग द्वारा बताया गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चौदह वर्ष के बनवास के बाद अयोध्या आगमन के उपलक्ष में मनाए जाने वाले प्रमुख सनातनी त्यौहार दीपावली के पावन पर्व पर महाराणा प्रताप छात्रावास, आदर्श विद्या मंदिर, रंजीत नगर द्वारा भारत माता के मानचित्र पर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । इस अवसर पर घुमंतू परिवारों (गाड़िया लुहारों) के लगभग 80 बच्चे उपस्थित थे। समाज के इन उपेक्षित परिवारों के बच्चों के साथ दीपावली मनाते हुए उपस्थित सभी महानुभावों ने गर्व महसूस किया। इस अवसर पर घुमंतू परिवारों के बच्चे भी प्रसन्नता महसूस कर रहे थे, और वो अपने आप को समाज से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे थे। 

 दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन में आदर्श विद्या मंदिर के बीरेन्द्र जी बिष्ट तथा उनके परिवारी जनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिष्ट परिवार, शोभना कुलश्रेष्ठ एवं वर्षा कुलश्रेष्ठ ने बच्चों के साथ मिलकर भगवान राम की स्तुति करते हुए देशभक्ति के भजन प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम के अंत में योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने अपने स्वर्गीय पिता जी भूदेव प्रसाद शर्मा की स्मृति में सभी बच्चों तथा उपस्थित महानुभावों को भोजन कराया तथा छात्रावास की छात्रा प्रज्ञा सिंह को अध्ययन हेतु आने जाने के लिए निशुल्क साइकिल भेंट की गई। कार्यक्रम में गोविन्द गुप्ता, शंकर लाल अग्रवाल , संजय गुप्ता, रजनी बिष्ट तथा महाराणा प्रताप छात्रावास के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow