सर्दी से बचने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में सभी विधार्थियो को बांटे जर्सी-टोपे व जूते
बबेली के दीवान ( मांगेलाल विजय) परिवार द्वारा यह सराहनीय कार्य पिछले 11 साल से लगातार किया जा रहा है -- प्रधानाचार्य बबेली
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना )अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबेली मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे लगातार पिछले 11वर्षों से मांगेलाल विजय एवं उनके पुत्र हेमंत दीवान बबेली द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को जर्सी , टोपे और मोजे वितरित किए जाते हैं , उसी मुहिम के तहत बुधवार को बबेली ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समस्त बच्चों को जर्सी,टोपे व मोजे वितरित किए गए।
सामग्री वितरण से पहले आये हुए सभी अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।उपस्थित लोगों ने दीवान परिवार के इस पुनित कार्य की बहुत बहुत सराहना की और दीवान परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए उनका शाला परिवार सहित उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको ने आभार प्रकट किया। इस दौरान बच्चों का मन बड़ा ही प्रसन्नचित व प्रफुल्लित हुआ और उन्होंने अपने मन की खुशी उपस्थित लोगों के सामने प्रकट की।इस अवसर पर जयराम मीना पूर्व सरपंच , सरवन लाल मीणा, बने सिंह गुर्जर , बाबू मीना, बनवारी लाल मीणा,वी. पी मीना, जल सिंह गुर्जर, नागराज शर्मा, उमराव गुर्जर,प्रभाती गुर्जर,धर्मेंद्र जांगिड़ सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।