विकसित भारत संकल्प यात्रा के संचालन के लिए समिति का गठन

भरतपुर, 08 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद होंगे। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य उपवन संरक्षक, उप निदेशक क्षेत्रीय निकाय विभाग, आयुक्त नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, उपनिदेशक कृषि विभाग, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, कोषाधिकारी, जिला रसद अधिकारी, डीआईओ एनआईसी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जिला खेल अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, उप महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं बीपीसीएल के जिला नोडल अधिकारी को शामिल किया गया है।
---00---






