नगरपालिका की बिना अनुमति व स्वीकृति लिए ही शहर में तैयार हो रहे मकान

मनमानी तरीके से कराया जा रहा निर्माण कार्य, नगर पालिका द्वारा नहीं की जा रही कार्रवाइयां

Dec 14, 2023 - 20:43
Dec 14, 2023 - 20:44
 0
नगरपालिका की बिना अनुमति व स्वीकृति लिए ही शहर में तैयार हो रहे मकान
प्रतीकात्मक फोटो

तखतगढ़ नगर क्षेत्र  में अपनी मर्जी से भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ नगर पालिका की ओर से न तो कार्रवाई की जा रही है और न ही ऐसे लोगों को समझाइस दी जा रही है। जिससे लोग मनमाने तरीके से बिना नक्सा पास कराए ही निर्माण करा रहे हैं। इससे एक ओर जहां पर आसपास के रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वही नगर पालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

किसी भी निर्माण का नक्शा स्वीकृत कराने पर नगर पालिका को औसतन हजार वर्गफीट के मकान में बतौर शुल्क मिलते हैं। आउटर की कॉलोनियों या अविकसित क्षेत्रों में निर्माण होने पर विकास शुल्क के साथ नक्शे की स्वीकृति देने पर नगर पालिका को राजस्व मिलता है। इस दौरान निर्माण के दौरान सुरक्षा के मापदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच इंजीनियरों के माध्यम से कराई जाती है। इस प्रक्रिया में कई तरह की दिक्कतें और पेचीदीगियां होने की वजह से लोग बगैर नक्शा स्वीकृत कराए या फिर नक्शा स्वीकृत कराने की खानापूर्ति कर निर्माण करते हैं।
इससे एक ओर नगर पालिका को जहां राजस्व का नुकसान होता है और दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठते हैं। चूंकि नगर पालिका को सूचना ही नहीं रहती कि कहां निर्माण चल रहा है इसलिए वहां सुरक्षा के मापदंडों की जांच ही नहीं की जाती। नगर पालिका ने पिछले करीब एक साल से अवैध निर्माण के खिलाफ किसी तरह की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है।

की जा रही नियमों की अनदेखी- पक्के आवास का सपना हर किसी का होता है। ऊपर से यदि घर शहरी क्षेत्र में बन जाए तो फिर क्या कहना। लेकिन नियमों को ताख पर रखकर घर बनवाना उचित नहीं। बावजूद इसके शहरी क्षेत्र में बीते कई वर्षो से लोग कायदों की अनदेखी कर रहे।आलम ये है कि शहर के नए इलाके के साथ ही पुराने क्षेत्र में भी बिना नक्शा पास कराए ही कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं नगर पालिका में काफ़ी दर्जन मकान निर्माण कराने कि ही अनुमति ली जा रहीं हैं।
नाले व सड़क का अतिक्रमण -  एक तरफ सड़क पर ही रेत गिट्टी ईंट आदि से रास्ता अवरूद्ध कर इन मकानों व दुकानों का निर्माण कराया जाता है। तों दुसरी तरफ शहरी ज़मीन के आसमान छूते भाव के कारण निर्माण कार्य के दौरान नाला के ऊपर सीढ़ी खिड़की व छज्जा को मुख्य सड़क पर ही बना लेना आम बात है। जिसमें नगर पालिका के कार्मिकों की भी मौन सहमति होती है। यह कार्य निरंतर चल रहा है।यह लोगों के नज़र में तब आती है, जब इससे समस्या खड़ी होती है

नगर में भवन निर्माण का यह है नियम -नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी मकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने से पहले नगर पालिका से आदेश लेना जरूरी होता है। उसके बाद नपा की तरफ से प्रतिनियुक्त अर्फिटेक्ट स्थल का निरीक्षण करते हैं।भू स्वामी को निर्धारित फीस जमा करनी होती हैं। जिससे बाद जमीन के हिसाब से नक्शा बनाकर दिया जाता है। इसके बाद ही मकान बनाया जा सकता है। इनको नहीं मानने पर दंड का प्रावधान है। जिसमें शुल्क के रूप में राशि की वसूली के साथ हीं मकान के निर्माण को रोका जा सकता है। नगर पालिका की तरफ से अवैध निर्माण को तोड़ा भी जा सकता है। पर अभी शहर के सभी 25 वार्डो में से कोई ही ऐसा वार्ड़ होगा जहा अवैध ढंग से ऐसे निर्माण कार्य नहीं कराएं जा रहें हैं

  • रिपोर्ट - बरकत खान

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है