विकसित भारत संकल्प यात्रा:गोविन्दगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर आयोजित होंगे शिविर, वंचितों को ​मिलेगा लाभ

भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं और इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 17 दिसम्बर से 13 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होगा। इसी सिलसिले में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली।

Dec 15, 2023 - 18:35
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा:गोविन्दगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर आयोजित होंगे शिविर, वंचितों को ​मिलेगा लाभ

गोविंदगढ़, अलवर (अमित खेड़ापति)

भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुँचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की जा रहीं है। जिसके कार्यकम संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किए जायेगे । आज पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मीटिंग ली। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसमें तहसीलदार रमेश चन्द खटाणा , विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा , नगर पालिका EO प्रहलाद मीणा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं  कर्मचारी मौजूद रहे।

उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना जो आज अपेक्षित लाभ से छूटे हुए हैं। योजनाओं के बारे मे जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना है।  यात्रा के दौरान उपलब्ध विवरण से संभावित लाभार्थियों का चिह्नीकरण/नामांकन करना है।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ :-

कैंप में प्रधानमंत्री सेवानिधि, विश्वकर्मा, उज्जवला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना, ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस : उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नेनो फर्टिलाइजर सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

गोविन्दगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों, आमजन को लाभ देने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन 17.12.23 को मध्यान्ह पूर्व न्याणा मध्यान्ह पश्चात्  सैदमपुर ,18.12.23 को मध्यान्ह पूर्व ईटेडा मध्यान्ह पश्चात् मौलिया ,19.12.23 को मध्यान्ह पूर्व  बुटियाना मध्यान्ह पश्चात् रौणपुर , 20.12.23 को मध्यान्ह पूर्व घाट मध्यान्ह पश्चात् शीतल ,21.12.23 को मध्यान्ह पूर्व निजामनगर मध्यान्ह पश्चात् मूनपुर (रामगढ़) , 6.01.24 को मध्यान्ह पूर्व चिडवाई मध्यान्ह पश्चात् तिलवाड, 08.01.24 मध्यान्ह पूर्व मालपुर मध्यान्ह पश्चात् इंदपुर, 09.01.24 को मध्यान्ह पूर्व नसवारी मध्यान्ह पश्चात् खेड़ामहमुद ,10.01.24 को मध्यान्ह पूर्व फाहरी मध्यान्ह पश्चात् खरसनकी , 11.01.24 को मध्यान्ह पूर्व रामबास मध्यान्ह पश्चात् तालड़ा, 12.01.24 को मध्यान्ह पूर्व भैसडावत मध्यान्ह पश्चात्  सैमला खुर्द,13.01.24 को मध्यान्ह पूर्व दौगडी मध्यान्ह पश्चात् बारोली में आयोजित होंगे। इनमे डे नोडल अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद उपखण्ड अधिकारी गोविन्दगढ़ एवं रमेश चन्द खटाणा तहसीलदार, गोविन्दगढ़ होंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................