राजपुर बड़ा के माली बास में स्कूली विद्यार्थियों को जर्सी टाई व बेल्ट का वितरण
सकट (अलवर) राजेंद्र मीणा
सकट. ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा के मालीबास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्टाफ की ओर से जर्सी टाई व बेल्ट वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक परस राम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपुर बड़ा राउमावि के प्रधानाचार्य प्यारेलाल जाटव थे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्ति एईएन मनोहर लाल सैनी, किशोरी ठेकेदार, केदार सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अंजना शर्मा ने की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 90 छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सी के साथ ही टाई व बेल्ट वितरित की गई। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, नीरू मीणा, राधा शर्मा, दिव्या सैनी, जितेंद्र शर्मा, माया शर्मा, ओम कंवर शेखावत, हेमंत शर्मा, अशोक सैनी, रामफूल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।