सरकार ने सभी नए टेंडर, वर्क आर्डर्स पर रोक लगाई

Dec 22, 2023 - 21:56
Dec 23, 2023 - 07:52
 0
सरकार ने सभी नए टेंडर, वर्क आर्डर्स पर रोक लगाई

पहले से मंजूर कार्य भी नहीं होंगे शुरू, सभी नए काम होल्ड

सरकार ने प्रदेशभर में टेंडर निकालने से लेकर नए काम शुरू करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।जिन कामों के टेंडर प्रोसेस में है उन्हें भी रोक दिया है। पहले से मंजूर कामों को आगे बढ़ाने पर भी रोक रहेगी ।वित्त विभाग ने नए टेंडरों वर्क ऑर्डर और नए कामों को शुरू करने पर रोक से जुड़े आदेश जारी किए हैं। वित्त विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिन कामों के टेंडर नहीं निकाले हैं। उन्हें अगले आदेशों तक नहीं निकालने के आदेश दिए हैं। जिन कामों के टेंडर निकालने के बाद वर्क आर्डर जारी नहीं हुए है उन पर आगे कोई एक्शन नहीं होगा ।वर्क आर्डर पर भी रोक रहेगी ।

पहले से मंजूर काम नहीं होंगे शुरू

 टेंडर और वर्क आर्डर के बाद जो काम शुरू नहीं हुए हैं ।उन पर रोक लगा दी है ।वित्त विभाग के रोक हटाने के बाद ही नए काम शुरू हो सकेंगे। सरकारी विभाग कोई भी सामग्री या प्राइवेट सेवा लेते हैं। उनके वर्क आर्डर भी सस्पेंड रहेंगे। सरकारी विभागों में आउटसोर्स काम के नए ऑर्डर भी नहीं कर सकेंगे। 

विभागों को सीएम से लेनी होगी मंजूरी 

पहले से जारी प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी की हालत में भी काम होल्ड पर रहेंगे ।इस तरह की मंजूरी के लिए अब मुख्यमंत्री के पास फाइल भेजनी होगी। सभी विभागों को प्रशासनिक वित्तीय मंजूरियों के लिए पहले पूरा मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाना होगा ।इसके बाद ही नए काम और टेंडर पर फैसला होगा।

सभी विभागों में नए काम होल्ड पर रखने से चर्चाएं 

वित्त विभाग के ताजा आदेशों के बाद अब प्रदेश में सभी विभागों में नए काम रुक जाएंगे। सरकार का यह आदेश चर्चा का मुद्दा बन गया है ।आमतौर पर पुरानी सरकार के आखिरी छह महीनों की समीक्षा के लिए सरकार कमेटी बनाती है ।उसके बाद काम रोके जाते हैं। इस बार पुरानी सरकार के आखिरी छह महीने की समीक्षा के लिए कमेटी बनने से पहले ही टेंडरों पर रोक लगा दी गई है। 

राजस्थान सरकार पर कर्ज का बोझ 5.30 लाख करोड़ पार 

राजस्थान सरकार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है ।राजस्थान सरकार पर करीब 5.30 लाख करोड़ का कर्ज है। कर्ज के बढ़ते बोझ के बीच चुनावों से छह महीने पहले शुरू की गई लोकलुभावन योजनाओं पर भी भारी पैसा खर्च हुआ है। अब नई सरकार के सामने पैसे का इंतजाम करना और खर्चीली लोकलुभावन योजनाओं को जारी रखना सबसे बड़ी चुनौती है। सरकार आप गैर जरूरी खर्चो पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए अलग से सर्कुलर निकालने की तैयारी हो रही है‌

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow