आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर में आज 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

Jan 26, 2024 - 19:54
Jan 27, 2024 - 08:37
 0
आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर में आज 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ  मनाया

भरतपुर ... आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर में आज 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद राष्टगान हुआ। राष्ट्र गान के बाद भारत माता और सरस्वती माता के सम्मान में, दोनों प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आरती उतारी गई। 

 इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर के छात्र और छात्राओं द्वारा मनमोहक झांकियां और कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुन्दर तरीके से देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए, छात्रों द्वारा "राम आएंगे" धुन पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। बीरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में, महाराणा प्रताप छात्रावास के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम में सूर्य नमस्कार, शारीरिक संतुलन प्रस्तुत तथा ढोल वादन का बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अल्पाहार के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया।

इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष कटारा, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा शर्मा, गोविन्द गुप्ता, भागीरथ सिंह, लक्ष्मी नारायण, शंकर लाल, धनेश चंद्र, संजय अग्रवाल, निर्मला चावला, पूजा शर्मा, मुकेश अग्रवाल, लतेश गोयल, जितेन्द्र भारद्वाज, माखन लवानिया, प्रदीप मंहगाया, और योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग, स्कूल के सभी कर्मचारी और शिक्षक गण तथा छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow