कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को लेकर किसानों का उग्र होता आंदोलन

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर यमुना नहर समझौते के नाम पर कुछ बोलने को तैयार नहीं-. सैनी

Mar 9, 2024 - 16:19
 0
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को लेकर किसानों का उग्र होता आंदोलन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विभिन्न गांवों के आम ग्रामवासियों द्वारा कुम्भा राम लिफ्ट योजना व यमुना नहर समझौता को लागू करने की जबरदस्त मांग उठाई, अन्यथा मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन को तीर्व गति से  घर घर की मुहिम बनाने की बात कहीं।उदयपुरवटी में अभी से पानी की जबरदस्त किल्लत को देखते हुए लोग पानी के अधिकार के लिए एकता बंधते नजर आ रहे हैं।उदयपुरवाटी जल मिशन संघर्ष समिति व किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में   नेवरी,चौफुल्या चंवरा,चक जोधपुरा, चंवरा ,बागोली, किशोरपुरा में के जबरदस्त  धरना प्रदर्शन किया गया, नेवरी में वर्तमान सरपंच नरपतसिंह  की अध्यक्षता में मीटिंग कर ग्रामवासियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर1350 करोड़ की कुम्भा राम पेयजल लिफ्ट योजना पर काम शीघ चालू किए जाने की मांग की, नेवरी सरपंच ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पानी सभी की मूलभूत आवश्यकता है,जब तक कुम्भा राम लिफ्ट योजना व यमुना नहर समझौता को धरातल पर लागू नहीं किया जायेगा ,हम सब लोग उदयपुरवाटी जल मिशन संघर्ष समिति के साथ तन-मन-धन से धरना प्रदर्शन में  पूरा सहयोग कर गांव गांव ढाणी ढाणी घर घर जाकर लोगों को जगाने का काम जारी रखेंगे।व हमारा हक लेकर रहेंगे।
संयोजक के. के.सैनी ने बताया कि 19 दिसम्बर 2023 को झुंझुनूं पूर्व सांसद खुद ने 1350.4 करोड़ रूपए कुम्भा राम लिफ्ट योजना के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी से स्वीकृत करवाने की बात मीडिया के सामने रखी। जबकि यह योजना 2013 से ही प्रस्तावित थी, लेकिन इसके बावजूद आज तक ज़मीनी स्तर पर जीरो प्रोग्रेस है, दूसरी योजना पर क्षेत्र में फरवरी सेकण्ड पखवाड़ा में मिठाई बंट गई, यह एक शुरुआत है लेकिन जमीनी स्तर पर पर व डीपीआर के नाम से सब कुछ जीरो है, मुख्यमंत्री खट्टर साहब इस यमुना नहर समझोते के नाम से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं  मीडिया रिपोर्ट अनुसार पानी सरप्लस होने पर ही जुलाई से अक्टूबर में देने की बात कही गई है,जबकि इस समय वर्षा का दौर होता है,उस समय ज़रूरत ही नहीं होती,ये कैसा समझौता,ऐसा समझौता किसानों को मान्य नहीं है।सैनी ने आगे कहा कि पानी के लिए ऐसी घटिया राजनीति कर किसानों की भावनाओं के साथ अब धोखाधड़ी की जा रही है,जो बर्दाश्त योग्य नहीं है।
इस दौरान संघर्ष  समिति भागीरथ,नथू राम,मुल सिंह आदि  अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।  संघर्ष समिति के अध्यक्ष नथू राम ने कहा कि अगर समझौते को जल्दी लागू नहीं किया तो जल्दी ही रथ यात्रा के माध्यम से घर घर को इस जोड़कर एक नया अभियान छेडा जाऐगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान  महेश कुमार मीना, रामेश्वर, सुमेर मीना,लीला,तेजा राम,बंशीधर,मन्नी राम, इंद्राज,सज्जना देवी,लाडो देवी, विमला, सावित्रीबाई,बोली,गीता,,सुशीला,पतासी, मंजू, संतोष देवी,नेहा, शांति, संतरा फुला देवी आदि दर्जनों ग्रामीण वासी प्रदर्शन में हिस्सेदार बने। अध्यक्ष नंथू राम कहा कि मांगे पूरी होने तक पूरी उदयपुरवाटी विशेष कर पहाड़ी बैल्ट में धरना प्रदर्शन को ओर जल्दी उग्र किया जायेगा l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है