श्याम बाबा के मंदिर में महिलाओं ने लगाई मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां,13 जनवरी को निकलेगी विशाल चुनरी पदयात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली मां शाकंभरी विशाल चुनरी पदयात्रा को लेकर घर-घर में महिलाओं द्वारा चुनरी के बुटिया लगाना का कार्य घर जोरों पर चल रहा है l रविवार को उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 24 में स्थित श्याम मंदिर में सैकड़ो महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के बूटियां लगाते वक्त भजन कीर्तन भी किया l मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी महीने में 13 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे जमात में स्थित गणपति मैरिज गार्डन से मां शाकंभरी की विशाल चुनरी पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें देश-विदेश से आकर भी श्रद्धालु भाग लेंगे l इस दौरान मीना खैराडी, शारदा चौधरी , गीता कंवर राव ,रेखा कंवर राव ,कांता ,सुशीला शाह, कृष्ण किरण शर्मा, उषा शर्मा सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही l