सरकार पहले दिन से अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी - डॉ शैलेश सिंह
बार एसोसिएशन डीग का होली मिलन समारोह आयोजित
डीग (नीरज जैन) डीग बार एसोसिएशन द्वारा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्यातिथ्य में न्यायालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह , जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करतार सिंह खटाना ने और संचालन अधिवक्ता हरिकृष्ण शर्मा द्वारा किया गया।लोक कलाकारों द्वारा ब्रज की संस्कृति से संबंधित होली रसियाओ पर अनुपम नृत्य प्रस्तुत किया, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने गृह राज्य मंत्री बेढम विधायक डॉ शैलेश सिंह का साफा बांध कर और जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं तहसीलदार जुगता मीणा का दुपट्टा एवं गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खटाना ने गृह राज्य मंत्री बेढमको वकीलों के चेंबर एवं न्यायालयों संबंधित समस्याओं का ज्ञापन दिया गया ।जिसमें नए भवन पर वकीलों की बैठने की सुविधाओं के लिए नए चैंबर, पानी की व्यवस्था करने की मांग की गई । डीग के बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विमल कुमार द्वारा डीग कोर्ट में आर डबल ए जो 15 दिन का कैंप करते हैं उसको जिला हेड क्वार्टर बनने के कारण प्रतिदिन सुनवाई करने के लिए कहा गया जिस पर गृह राज्य मंत्री बेढमने बहुत जल्दी जिला स्तरीय सभी कार्यालयों को चालू करवाया जाने का आश्वासन दिया। नवीन कोर्ट परिसर में डीग बार के वकीलों के बैठने लिए चैंबर निर्माण के लिए विधायक निधि से 10-10 लाख रुपए इस सत्र में देने की घोषणाएं की गई।और अगले सत्र में सांसद और विधायक निधि से और राशि दिलाने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, कृष्ण विजय सिंह, बदन सिंह, , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखपत सिंह गुर्जर, विश्व हिंदू परिषद् जिला अध्यक्ष भूरी सिंह, प्रवीण चौधरी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल गुप्ता आदि लोग मोजूद थे।