नरेन्द्र सैनी नर्सेज जिला अध्यक्ष अलवर एवं उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ अध्यापिका पिंकी सैनी को सावत्री बाई फुले अवार्ड 2024 एवं महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड 2024 से किया सम्मानित
नारायणपुर(भारत कुमार शर्मा)
महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान विद्याधरनगर जयपुर मे आयोजन हुआ
आयोजित समारोह में देश-विदेश से आए समाजसेवियों प्रतिभावनों को महात्मा ज्योतिबा फुले, ज्ञान ज्योति सावित्रीबाई फुले, ताराचंद चंदेल, के डी सैनी अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवा के कार्यों मे नारायणपुर उपखण्ड छेत्र से गाँव लीलामंडा निवासी नरेन्द्र सैनी नर्सेज जिला अध्यक्ष अलवर एवं उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ अध्यापिका पिंकी सैनी को सावत्री बाई फुले अवार्ड 2024 एवं महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड 2024 से शॉल उड़ा कर एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया||
नरेन्द्र सैनी के पिता बनवारी लाल सैनी किसान है इन्होने बताया की इनके दोनों बेटे एवं बड़ी पुत्रवधू सरकारी सेवा मे है इस मोखे पर ओंकारमल सैनी रिटायर्ड RAS ने महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले के जीवनकार्यों के संबंध में प्रश्नोत्तरी से जवाब मांगे।
समारोह में क्रीड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी,पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, एडवोकेट अनुभव चंदेल, महामंत्री पूनमचंद कच्छावा, संस्था के कोषाध्यक्ष भागचंद सैनी, सोनू सैनी अनेक समाज बंधु उपस्थिति रहे| इस मोखे पर व्याख्याता हितेश सैनी ने हर्ष जताया ।