ई.पी. टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का रिजल्ट घोषित
11 लाख की नकद इनाम व 1 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप वार्षिक उत्सव पर दी जायेगी l
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम का रिजल्ट कल 5 बजे घोषित किया गया। जिसमें स्कूल निदेशक आजाद चौधरी जी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन जांगिड़ को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पर नकुल यादव ने 5100 रूपये, तृतीय स्थान पर लक्ष्य यादव में 3100 रुपये का पुरस्कार जीता है।
कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान पर हर्षित यादव ने 51000 रूपए का पुरस्कार, द्वितीय स्थान पर मुदित गुप्ता ने 21000 रूपए का पुरस्कार, तृतीय स्थान पर गौरव चौधरी ने 11000 रूपए का, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले हिमनिश सोनी को 5100 रूपए का और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली परिधी गुप्ता ने 1100 रूपए का नकद पुरस्कार जीता है।
11 वीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तरुण को 51000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्राची को 21000 रूपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पायल गर्ग को 11000 रूपए, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले तरुण यादव को 5100 रूपए, पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले आयुष जांगिड़ को 1100 रूपए का नकद पुरस्कार जीता है।
11 वीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मयंक गुप्ता को 11000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांशु को 5100 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पूर्वांश खंडेलवाल को 3100 रुपए का नकद पुरस्कार जीता है।
11 वीं कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली साजिया ने 11000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा ने 5100 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भावना गुप्ता ने 3100 रुपए का नकद पुरस्कार जीता है।
स्कूल प्रधानाचार्य आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि इन बच्चों ने नकद पुरस्कार तो प्राप्त किए ही हैं और साथ ही इनको 9 और 11वीं क्लास कला और वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 50% स्कॉलरशिप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 40% स्कॉलरशिप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 30% स्कॉलरशिप भी इनकी रैंक के आधार पर दी जाएगी।
10 वीं और 11वीं विज्ञान वर्ग में नकद पुरस्कार के साथ बच्चों को उनकी रैंक के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 100%, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 90%, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 80%, चतुर्थ स्थान पर करने वाले को 70%, पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले को 60% स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रत्येक बच्चे को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर कुछ न कुछ अवश्य प्राप्त होगा। उनको विद्यालय स्तर पर अवश्य दिया जाएगा।