विधानसभा क्षेत्र वैर के मतदान केन्द्रों का संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
वैर भरतपुर ....संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र वैर के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी सचिन यादव तहसीलदार वैर महेश चंद शर्मा एवं थाना अधिकारी वैर जनक सिंह, थानाधिकारी हलैना बृजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बूथ संख्या 21, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलैना बूथ संख्या 73,74, पूर्व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन हलैना बूथ संख्या 72, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंन्दपुरा बूथ संख्या 109, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर बूथ संख्या 121, 122, 123 ,131 (महिला प्रबंधित मतदान केंद्र) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समराया बूथ संख्या 198,199 उक्त मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 21,73 एवं 74 पर मतदान तिथि अंकित नहीं होने पर तत्समय ही मतदान तिथि अंकन करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। तथा उक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता पर्ची के वितरण से शेष रही पर्चियों को तुरन्त प्रभाव से निर्वाचन विभाग के निर्देशों अनुसार जमा करने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी मतदान केंन्द्रो पर आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिसमें सभी पर आवश्यक सुविधाएं संतोषप्रद पाई गई तथा कुछ मतदान केन्द्रों पर साफ -सफाई कराने के निर्देश प्रदान किए गए। विधानसभा क्षेत्र वैर के सभी मतदान केन्द्रों पर समरूपता से आर.ओ/ ए.आर.ओ/बीएलओ /सुपरवाइजर मतदान तिथि का अंकन करने के निर्देश प्रदान किए गए।