जिला कलेक्टर भरतपुर ने जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की ली बैठक
भरतपुर .... ज़िला व्यापार महासंघ को जिला कलेक्टर द्वारा बैठक के लिए आमंत्रित किया गया ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने संवाददाता को बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया प्रतिनिधि मंडल में ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा हलवाई संघ अध्यक्ष जुगल किशोर सैनी, मैरिज होम संघ के सागर बजाज, टेंट एसोसियेशन के जीतेन्द्र रोहित होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष मंत्री वा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पधाधिकारी शामिल थे, बैठक का मुख्य उद्देश्य 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना था, जिसमे अधिक से अधिक मतदान कैसे हो, इसके लिऐ आमजन को शत प्रतिशत मतदान के लिऐ कैसे जागरूक किया जा सकता हैं जैसे विंन्दुओ पर चर्चा की गई इस चर्चा में नगर निगम आयुक्त, यू आई टी सचिव के साथ साथ और भी अधिकारी शामिल थे, शत प्रतिशत मतदान के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा भी सभी व्यापारियों से अपील की जाती हैं कि सभी व्यापारी अपना अपने परिवारिजनों और अपने कर्मचारीयों का मतदान अवश्य करवाए, प्रत्येक कर्मचारी की उंगली पर निशान देख कर ही अपने प्रतिष्ठान पर आने दे, अगर चाहें तो ग्राहकों को वोटिंग के लिऐ प्रेरित करने के लिए वोटिंग निशान देखकर अतरिक्त डिस्काउंट की भी पेशकश कर सकते हैं, स्वयं भी पहले मतदान फिर दुकान की बात याद रखें ।चाहे इसके लिऐ बाजारों को कुछ देर से ही खोलना पड़े, हम सभी शत प्रतिशत मतदान की कसम खाए । मतदान के अलावा बैठक में भरतपुर के चहुंमुखी विकास को लेकर भी चर्चा की गई।