19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया नजर
वैर भरतपुर ....उपखंड मुख्यालय पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पी एस गुर्जर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र 130 का निरीक्षण किया और साथ ही चुनाव कार्य में लगे अन्य कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने बताया की नगर पालिका वैर की ओर से मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है ।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पी एस गुर्जर ने बताया की कल 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव में कस्वा वैर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 130 को स्मार्ट मतदान केंद्र बनाया गया है। जिस पर मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं को पानी, बिजली ,छाया की उत्तम व्यवस्था रहेगी। वही इस मतदान केंद्र को मॉडल बूथ बनाया गया हैं इस मॉडल बूथ मतदान केंद्र को बैलून से सजाया जाएगा । नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी के साथ कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार, राजेंद्र मीणा, परशराम धाकड़ मौजूद रहे।