श्री दाऊ धाम काला कोटा ( टोडा दरीबा ) में मेले को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन : 2 मई को आयोजित होगा टोडा दरीबा में मेले का भव्य आयोजन

Apr 19, 2024 - 22:49
 0
श्री दाऊ धाम काला कोटा ( टोडा दरीबा ) में मेले को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन : 2 मई को आयोजित होगा टोडा दरीबा में मेले का भव्य आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना जिले के दाऊ धाम काला  कोटा टोडा दरीबा  मैं आगामी 2 मई को महात्मा श्री श्री 1008 श्री कालिदास जी महाराज के भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा l मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया की पचलंगी के पास झडाया नगर में परम पूज्य अनंत विभूषित श्रीमद् जगतगुरु बाहुबल द्वाराचार्य पीठाधीश्वर बलदेवाचार्य महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि मेले से पूर्व 1 मई 2024 बुधवार रात्रि 9:00 बजे से रागिनी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा l , जिसमें राष्ट्रीय कलाकार रागिनी की प्रसिद्ध गायिका प्रीति चौधरी एंड पार्टी रियल अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कलाकार दोनों भाइयों की जोड़ी वीर नागोरी और रामू मारवाड़ी उमेश जोधपुरा आदि प्रस्तुति देंगे l भावरिया ने आगे बताया की 2 मई को आयोजित होने वाला मेला परम पूज्य अनंत विभूषित श्रीमद् जगतगुरु बहुपद द्वाराचार्य पीठाधीश्वर बलदेवचार्य महाराज दाऊ धाम काला कोटा टोडा  के सानिध्य में आयोजित होगा ,l उन्होंने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज, महेंद्र तेतरवाल ,भवानी सिंह कुड़ी, डॉक्टर रामावतार गजराज,और आशीष जांगिड़, पूरणमल सहित कई लोग मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................