जैन मंदिर गायत्री नगर का हुआ वार्षिकोत्सव संपन्न
जयपुर 29 अप्रैल
श्री दिगंबर जैन मंदिर महारानी फार्म, गयात्री नगर जयपुर का वार्षिकोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ परम पूज्य श्रमणी गणिनी आर्यिका रत्न गुरु मां विज्ञा श्री माताजी ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ ।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया की प्रातः नित्य अभिषेक व शांति धारा के पश्चात निर्मल - अनिल- प्रवीण- समीक्षा गदिया बयाना वाले परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।
सोधर्म इंद्र राजेंद्र लाला- अनीता गोदिका परिवार ने प्रथम अभिषेक, शांति धारा की ।
तत्पश्चात धर्म प्रभावक यथार्थ भरत सोगानी विशाल रथ यात्रा का धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे, विशाल रथ यात्रा में यदि - कैलाश छाबड़ा सारथी के रूप में, श्रावक श्रेष्ठी प्रकाश बाकलीवाल ,चॅवर ढुलाने का सौभाग्य विद्या प्रताप किला व प्रकाश बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ।
रथ यात्रा में बग्गी में बैठकर शिखर स्थित जिनबिम्बों के अभिषेक कर्ता आलोक अरूण शाह, संजय अनंत ठोलिया ,अशोक मनीष, नवीन बडजात्या, सारसमल ,पदम चन्द, अतिशय झांझरी परिवार चल रहे थे। सहयोग कर्ता निर्मला देवी सोगानी परिवार, ओमप्रकाश छाबड़ा परिवार ,अशोक गंगवाल परिवार थे । विशाल शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होकर मंदिरजी में पहुंची। मंदिर जी में पहुंचने के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा, मंत्री राजेश बोहरा, उपाध्यक्ष अरुण शाह , संयुक्त मंत्री मुकेश सोगानी, कोषाध्यक्ष राकेश छावड़ा ,संतोष गंगवाल पदम झांझरी ,सुनील सोगानी ,गजेंद्र छाबडा आदि पदाधिकारियों ने सभी पात्रों का सम्मान किया।
अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने बताया कि प्रातः शोभा यात्रा के पश्चात परम पूज्यगणिनी आर्यिका रत्न विज्ञा श्री माताजी ने शिखर स्थित चतुर्दिक जिन बिम्बों की पूजन ,अभिषेक व शांति धारा कराई। तत्पश्चात अपने मंगल प्रवचन में कहा कि वार्षिकोत्सव मंदिर का जन्मदिन है ,आप सभी ने उत्साह के साथ मनाया , इसी प्रकार प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाना चाहिए , उन्होंने गुनसी तीर्थ के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
सभी मांगलिक क्रियाएं पं अमित शास्त्री जयपुर द्वारा कराई गई , धर्म सभा का व समस्त कार्यक्रमों का कुशल संचालक अरुण शाह द्वारा किया गया।
सांयकाल सोधर्म इंद्र परिवार के यहां से आरती बैंड बाजों के साथ मंदिर जी में आई , आरती व भक्ति संध्या का कार्यक्रम नवीन कुमार संगीतकार हर्ष म्यूजिकल ग्रुप जयपुर द्वारा कराया गया।