राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खतियो की ढाणी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन :भामाशाहों का हुआ जोरदार सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित खातियों की ढाणी झडाया नगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बुधवार को भामाशाहों द्वारा विद्यालय परिसर में निर्मित कक्षा कक्षा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया l स्वर्गीय बंशीधर कालूराम जांगिड़ व स्वर्गीय सावित्री देवी की पुण्य स्मृति में उनके सपुत्र रमेश कुमार ,राजीव कुमार, व सपुत्री मंजू शर्मा व अतिथियों ने निर्मित कक्षा कक्षा का फीता काटकर कर उद्घाटन किया l विद्यालय में राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाज से मदनलाल भावरिया ने इस दौरान बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा में भामाशाहों का योगदान महत्वपूर्ण होता है l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया व विद्यालय परिवार की तरफ से भामाशाहों का सम्मान भी किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव , पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया, रामचंद्र सिंह ,संत बक्स सिंह, महादेव प्रसाद जांगिड़, योगेश शर्मा ,अमित रोहिलाण, राकेश गुर्जर व कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l






