राजकीय कन्या महाविद्यालय तख़तगढ़ में बीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की मिड टर्म की परीक्षा चार जून से प्रारंभ होगी
पाली (राजस्थान) नई शिक्षा नीति 2020( NEP2020) के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में इस वर्ष सेमेस्टर प्रणाली शुरू की गई है जिसके तहत वर्तमान में बीए प्रथम वर्ष के छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर का शिक्षण कार्य चल रहा है । विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों को मिड टर्म परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है अन्यथा छात्र मुख्य परीक्षा में अयोग्य घोषित होगा जिसके तहत स्थानीय महाविद्याल की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का प्रारंभ तीन जून से होगा जो की सात जून तक चलेगी । इस परीक्षा में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है । परीक्षा में छात्राओं को अपने साथ परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है ।
अंतिम वर्ष की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा तीन जून को - राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्राओं कि भूगोल प्रायोगिक परीक्षा तीन जून को विश्वविद्यालय द्वारा बाह्य परीक्षक के निर्देशन में आयोजित होगी । परीक्षा में सभी छात्राओं को अपने प्रेक्टिकल रेकॉर्ड व महाविद्यालय परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना होगा ।
- बरकत खान