गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में करोड़ों की अवैध प्लॉटिंग पर गरजा पीला पंजा, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवाड़ के आदेशों के बाद आज मंगलवार को तहसीलदार रमेश खटाना के नेतृत्व में गठित पटवारी , कानूनगो की टीम के द्वारा न्याणा, मस्तपुर, रामबास में लगभग 24 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई।
तहसील गोविंदगढ़ से गढ़ित टीम के द्वारा जेसीबी की सहायता से न्याणा गांव में लगभग ढाई बीघा कृषि भूमि पर बिना कन्वर्जन के की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को हटाकर कार्रवाई करते हुए कच्ची सड़कों को हटाया।
वही मस्तपुर गांव में लगभग 14 बीघा कृषि भूमि पर बिना कन्वर्जन के की जा रही प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से सड़कों के बीच गड्ढे खुदवा कर सड़कों को हटाया गया और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गठित टीम के द्वारा तहसीलदार गोविंदगढ़ के नेतृत्व में रामबास में बिना कन्वर्जन के की जा रही लगभग 8 बीघा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग मैं सड़कों को ध्वस्त किया गया।
तहसीलदार रमेश खटाणा ने बताया कि गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ 90 A की कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किए गए थे उन कृषि भूमियों पर अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज लगभग 24 बीघा भूमि पर कार्रवाई करते हुए वहां से कृषि भूमि पर बनी सड़कों को हटाया गया है यह कार्रवाई अभी कल भी जारी रहेगी।